Move to Jagran APP

इस एक्ट्रेस ने तालिबान फायरिंग में खोए अपने ​परिवार के एक नहीं बल्कि 4 रिश्तेदार, कहा- 'मैं खुशनसीब हूं जो...'

अफगानिस्तान पर जिस तरह से तालिबान ने कब्जा किया वो वाकई काफी दिल दहला देने वाला है। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के हालात भयावह स्तर पर पहुंच चुके हैं। वहां के हालातों की तस्वीरें और वीडियो देख हर कोई परेशान है।

By Priti KushwahaEdited By: Updated: Wed, 25 Aug 2021 01:04 PM (IST)
Hero Image
Photo Credit : Malisha Heena Khan twitter Photo Screenshot
नई दिल्ली, जेएनएन। Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान के हालातों पर आज पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। हर तरफ सिर्फ तालिबान और अफगानिस्तान की खबरें चर्चा में बनीं हैं। अफगानिस्तान पर जिस तरह से तालिबान ने कब्जा किया, वो वाकई काफी दिल दहला देने वाला है। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के हालात भयावह स्तर पर पहुंच चुके हैं। वहां के हालातों की तस्वीरें और वीडियो देख हर कोई परेशान है। तालिबान के कहर का शिकार बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस का परिवार भी हुआ है। उनके परिवार के एक नहीं बल्कि चार लोग तालिबान फायरिंग में मारे गए। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने दर्द को बयां किया हैं।

पाकिस्तानी-अफगान मूल की एक्ट्रेस मलिशा हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए जहां अपनों को खोने का दर्द बयां किया। वहीं खुद के भारत में होने पर खुद को खुशनसीब बताया है। मलिशा ने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा, 'मेरा परिवार और मैं मुंबई में बहुत बुरे समय से गुजर रहे हैं। हमने काबुल में पिछले कुछ दिनों में 4 सदस्यों चाचा, भतीजे और दो चचेरे भाई को खो दिया है। कृप्या मुझे कुछ दिनों तक एकांत में शोक मनाने की अनुमति दें। कुछ मीडिया हाउस ने मुझसे इंटरव्यू के लिए अनुरोध किया, लेकिन अब यह संभव नहीं होगा। मैं माफी चाहती हूं। #अफगानिस्तान संकट...।'

आपको बता दें कि मलिशा के अलावा हाल ही में टीवी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार के बहन के पति यानी उनके जीजा कौशल अग्रवाल भी अफगानिस्तान में फंसे लोगों में एक भारतीय हैं। 50 साल के कौशल अग्रवाल उनकी छोटी बहन जिज्ञासा के पति हैं। कौशल एक बिजनेसमैन हैं और वह बिजनेस के सिलसिले में 16 जुलाई को अफगानिस्तान गए थे। वहीं, अफगानिस्तान से उनकी वापसी 15 अगस्त को होनी थी। लेकिन इसी बीच तालिबान ने काबुल को कब्जे में लेकर पूरे देश पर कब्जा कर लिया।