Ajay Devgn: लगातार 7 फिल्में फ्लॉप, रूठ गई थी अजय देवगन की किस्मत, फिर एक फैसले से यूं बदला 'सिंघम' का करियर
अजय देवगन (Ajay Devgn) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं जो बड़े पर्दे पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए मशहूर हैं। मौजूदा समय में Shaitaan फिल्म की रिलीज को लेकर अजय का नाम सुर्खियां बटोर रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक वक्त ऐसा आया था जब उनकी लगातार 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थीं।
एंटरटेनमेंट डेक्स, नई दिल्ली। एक तरफ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तीन खान सलमान, शाह रुख और आमिर खान का दबदबा माना जाता है। लेकिन दूसरी ओर इनके अलावा कुछ ऐसे एक्टर्स भी हैं, जो स्टारडम के मामले में इन इनको कड़ी टक्कर देते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं फिल्मों में दमदार अभिनय के दम पर वह कलाकार किसी मूवी के हिट होने की गारंटी भी रहते हैं।
इस मामले में अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) का नाम जरूर शामिल होता है। हाल ही में अजय का नाम फिल्म शैतान (Shaitaan) की रिलीज को लेकर चर्चा में है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस वर्सेटाइल एक्टर के जीवन में एक समय ऐसा भी आया था, जब उनकी लगातार 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई थीं। इसके बाद अजय ने एक बड़ा फैसला लिया और उनकी रूठी हुई किस्मत जाग उठी।
अजय देवगन के करियर का सबसे बुरा दौर
साल 1991 में फिल्म फूलों और कांटे से अजय देवगन ने बॉलीवुड में बतौर कलाकार डेब्यू किया। अजय की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई। ऐसे में करीब 33 सालों से अजय हिंदी फिल्मों में एक्टिव हैं और इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी।
लेकिन उनके करियर में सबसे खराब दौर उस वक्त आया, जब अजय की बैक टू बैक 7 फिल्में फ्लॉप साबित हुईं। डायरेक्टर रोहित शेट्टी की गोलमाल-1 की सफलता के बाद अजय देवगन के करियर को ग्रहण सा लग गया।
साल 2006 से लेकर 2008 के बीच अभिनेता की 8 फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से पहली 7 तो लगातार असफल रहीं। इन मूवीज में ओमकारा, कैश, आग, हल्ला बोल, संडे, यू मी और हम, महबूबा जैसी मूवीज शामिल रहीं।