Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोबारा प्यार में पड़ने के लिए तैयार है Esha Deol, एक्स हसबैंड के नए रिलेशनशिप में आने के बाद आया रिएक्शन

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 09:18 PM (IST)

    Esha Deol हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल का पिछले साल भरत तख्तानी के साथ तलाक हो गया। दोनों ने संयुक्त पोस्ट के जरिए फैंस को इसकी सूचना दी। अब एक साल बाद भरत ने मेघना लखानी के साथ नए रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट की। इसके कुछ दिन बाद अब ईशा ने दोबारा प्यार में पड़ने की बात कही है।

    Hero Image
    फिर से प्यार में पड़ने को तैयार है ईशा देओल

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ईशा देओल के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी ने हाल ही में दुबई बेस्ड बिजनेस वुमन मेघना लखानी के साथ अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया। इसके कुछ दिन बाद अब एक नए इंटरव्यू में ईशा देओल ने हिंट दी कि वे दोबारा प्यार में पड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंन कहा कि वे हमेशा प्यार में पड़ने में विश्वास रखती हैं और इसे एक खूबसूरत एहसास मानती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 2024 में एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया। इसके एक साल बाद भरत ने मेघना तख्तानी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने नए रिलेशनशिप को कंफर्म किया। ईशा और भरत ने 2012 में एक दूसरे का हाथ थामा था और 12 साल बाद दोनों की राहें अलग हो गईं। उनकी दो बेटियां हैं राध्या और मिराया जिनकी देखभाल दोनों मिलकर करते हैं।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- Who Is Meghna Lakhani: कौन हैं मेघना लखानी? कभी सेल्स मैनेजर हुआ करती थीं Esha Deol के एक्स हसबैंड की लेडी लव

     दोबारा प्यार पर क्या बोलीं ईशा देओल ?

    भरत के मेघना लखानी के साथ रिलेशनशिप कंफर्म करने के बाद ईटाइम्स के साथ हाल ही में हुई बातचीत में ईशा देओल ने शेयर किया, 'मैं हमेशा प्यार में पड़ने में विश्वास रखूंगी। प्यार करते रहना चाहिए। जीवन में प्यार और साथ होना अद्भुत है। हालांकि, यह सब कुछ नहीं है'। भरत तख्तानी के साथ अपनी बेटियों की को-पैरेंटिंग के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, 'भरत और मैं अपनी बेटियों की मिलकर देखभाल कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हम दोनों की पहली प्राथमिकता हमारी बेटियां हैं।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    उन्होंने आगे कहा, 'जिंदगी में कभी-कभी कुछ चीजें बदल जाती हैं और अगर किसी वजह से दो लोग एक साथ नहीं रह पा रहे हैं तो इसे समझना चाहिए, खासर जब आपके बच्चें हों। हमारे लिए हमारे बच्चे ही सबकुछ हैं इसीलिए मैं और भरत उन्हीं को अपनी प्राथमिकता देते हैं भले ही हमारी राहें अलग हों'।

    भरत तख्तानी मेघना लखानी को कर रहे हैं डेट

    भरत 2024 में ईशा से अलग हो गए थे, उन्होंने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मेघना लखानी के साथ एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर के साथ उन्होंने एक दिल वाला इमोजी बनाया और लिखा, 'मेरे परिवार में आपका स्वागत है'। इस पोस्ट ने तुरंत अटकलों को हवा दे दी कि शायद वह आगे बढ़ गए हैं।

    भरत तख्तानी और ईशा देओल का तलाक

    भरत तख्तानी और ईशा देओल ने 11 साल साथ रहने के बाद पिछले साल तलाक की घोषणा करते हुए एक संयुक्त बयान में लिखा, 'हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमारे जीवन में इस बदलाव के दौरान हमारे दोनों बच्चे सबसे पहली प्राथमिकता रहेंगे। हम चाहेंगे कि हमारी निजता का सम्मान किया जाए'।

    यह भी पढ़ें- Esha Deol ने बताया भरत तख्तानी को किस बात से थी दिक्कत, एक्ट्रेस का पुराना इंटरव्यू हुआ वायरल