Section 84: अभिषेक के बाद अब अमिताभ बच्चन के साथ दिखेंगी निमरत कौर, 'दसवीं' की पहली सालगिरह पर मिला तोहफा
Nimrat Kaur Joins Section 84 सेक्शन 84 कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन रिभु सेनगुप्ता कर रहे हैं। फिल्म में निमरत से पहले डायना पेंटी और अभिषेक बनर्जी एंट्री ले चुके हैं। निमरत की पिछली फिल्म दसवीं है।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Fri, 07 Apr 2023 02:38 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म दसवीं को एक साल हो गया है। फिल्म पिछले साल 7 अप्रैल को प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ निमरत कौर और यामी गौतम ने लीड रोल निभाये थे।
अब फिल्म का एक साल पूरा होने पर निमरत को एक शानदार तोहफा मिला है। रिभु सेनगुप्ता निर्देशित सेक्शन 84 में उनकी एंट्री हुई है, जिसमें वो अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं। निमरत ने यह खुशी सोशल मीडिया के जरिए साझा की।
छोटे शहर की लड़की का सपना हुआ सच
निमरत ने इमोशनल पोस्ट में लिखा- मुंबई सिर्फ सपनों का शहर नहीं है, यह वो शहर है, जहां सपने साकार होते हैं। एक्शन और कट के बीच अमिताभ बच्चन के साथ सेक्शन 84 में अमर हो जाना, एक छोटे शहर से बड़े सपने लेकर आयी लड़की के लिए मुंबई का तोहफा है। रिभु सेनगुप्ता की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया। यह मेरे जीवन का सबसे चुनौतीपूर्ण क्रिएटिव एडवेंचर होगा। अब रातों की नींद उड़ने वाली है।अमिताभ ने भेजा हाथ से लिखा नोट
दसवीं का एक साल पूरा होने पर अमिताभ बच्चन ने निमरत को हाथ से लिखे नोट के साथ गुलदस्ता भी भेजा। तुषार जलोटा निर्देशित दसवीं एक सोशल ड्रामा फिल्म है, जिसमें निमरत ने अभिषेक की पत्नी का रोल निभाया था। अभिषेक के किरदार गंगाराम चौधरी के जेल जाने के बाद बिमला देवी बनी निमरत को सत्ता मिलती है, मगर वैसा नहीं होता, जैसी गंगाराम को उम्मीद थी। इस किरदार में निमरत के अभिनय को काफी सराहा गया था।सेक्शन 84 के अलावा निमरत की सोशल थ्रिलर हैप्पी टीचर्स डे भी रिलीज होने वाली है, जिसे मिखिल मूसले ने निर्देशित किया है। इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजन हैं।