Move to Jagran APP

Holi के सीन के बाद इन फिल्मों के क्लाईमैक्स में आया ट्विस्ट, रंग में फैल गया था भंग, चेक करें लिस्ट

फिल्मी दुनिया से होली का हमेशा से पुराना नाता रहा है। इस फेस्टिवल को लेकर सिनेमा जगत में कई शानदार गाने भी बनाए जा चुके हैं लेकिन कई मूवीज ऐसी हैं जिनमें होली (Holi 2024) के सीन्स के बाद मूवी की स्टोरी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है। आइए जानते हैं कि वो कौन सी फिल्में हैं जिनमें होली के सीन्स से कहानी में बड़ा उलटफेर देखने को मिला।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 21 Mar 2024 04:33 PM (IST)
Hero Image
होली से बदली इन मूवी की तस्वीर (Photo Credit-Jagran)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। होली का पावन पर्व बेहद नजदीक आ रहा है। ये त्योहार हमारे चार मुख्य फेस्टिवल में से एक है। रंगे के इस त्योहार का हिंदी सिनेमा से भी काफी पुराना नाता रहा है। लंबे समय से देखा जा रहा है कि सिनेमा जगत की मूवीज में होली के सीन्स और गानों को दिखाया जा रहा है, जिनकी धूम होली (Holi 2024) पर खूब होती है। 

ऐसे में आज होली स्पेशल के तौर पर हम आपको बॉलीवुड की उन मूवीज के नाम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें होली के दृश्यों के बाद से कहानी में ट्विस्ट देखने को मिला है। 

फागुन (Phagun-1973)

धर्मेंद्र और वहीदा रहमान की शानदार फिल्म फागुन को इस सूची से कैसे बाहर रखा जा सकता है। फागुन के महीने में होली आती है और इमोशनल कहानी वाली फिल्म का नाम ही फागुन था। मूवी की कहानी उस वक्त फेरबदल देखने को मिलता है।

जब होली सेलिब्रेशन के दौरान गोपाल (धर्मेंद्र) अपनी पत्नी शांता (वहीदा रहमान) पर रंग डालते हैं, जिससे उनकी महंगी साड़ी खराब हो जाती है। इस पर वही गुस्से उन पर चिल्ला पड़ते हैं और बुरा भला बोल देती हैं। इसकी वजह से धर्मेंद्र घर छोड़कर चले जाते हैं और पूरी फिल्म की कहानी ही बदल जाती है।

शोले (Sholay-1975)

हिंदी सिनेमा की आईकॉनिक फिल्म शोले का नाम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। डायरेक्टर रमेश सिप्पी और लेखक सलीम खान-जावेद अख्तर की जोड़ी वाली इस फिल्म एक डायलॉग होली कब है, आज भी प्रसिद्ध है। डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) का ये संवाद बेहद लोकप्रिय हुआ।

 

शोले में होली को लेकर एक गाना (होली के दिन दिल मिल जाते हैं) भी दिखाया गया है। लेकिन इस गाने के बाद ही फिल्म की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है। होली के हुल्लारे के तुरंत बाद गांव में डाकू गब्बर सिंह सिंह की एंट्री होती है और फिल्म की स्टोरी में उलेटफेर शुरू हो जाता है। 

ये भी पढ़ें- इन सितारों के घर जमकर होता था होली का हुड़दंग, रंगों के साथ मस्ती में डूबे रहते थे बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर

सिलसिला (Silsila-1981)

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर रहे यश चोपड़ा की पॉपुलर फिल्म सिलसिला का रंग बरसे गाना होली का बेस्ट सॉन्ग माना जाता है। माना जाता है कि इस गाने के बिना होली का जश्न अधूरा रहता है। लेकिन फिल्म में इस सॉन्ग के बाद ही पूरी कहानी पलट जाती है।

सिलसिला में अभिनेत्रा रेखा (चांदनी) ने एक्टर संजीव कुमार (विवेक आनंद) की पत्नी और जया बच्चन (शोभा) ने अमिताभ बच्चन (अमित मल्होत्रा) की वाइफ की भूमिका को अदा किया। रंग बरसे के बाद ही शोभा और विवेक के जहन में ये सवाल उठ जाता है कि चांदनी और अमित के बीच कुछ चल रहा है और इससे फिल्म की पूरी पृष्ठभूमि घूम जाती है। 

डर (Darr-1993)

शाह रुख खान, सनी देओल और जूही चावला स्टारर फिल्म डर का भी होली सेलिब्रेशन से दृश्य को दिखाती है। फिल्म में होली के त्योहार के वक्त एक गाना दिखाया जाता है। जिसमें सुनील (सनी देओल) और किरण (जूही चावला) घूमते हुए दिखते हैं।

दूसरी ओर राहुल मेहरा (शाह रुख खान) अपनी प्रेमिका किरण को रंग लगाने के लिए आते हैं और ऐसा कर के चले जाते हैं। जिस पर सुनील को गुस्सा आता है और वह उनके पीछे पड़ जाते हैं। इसके बाद से मूवी का क्लाईमैक्स ही घूम जाता है। 

राम-लीला (Ram-Leela-2013)

संजय लीला भंसाली की फिल्म राम-लीला में होली के त्योहार के बाद से रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच प्रेम कहानी की शुरुआत होती है और इस तरह से उनकी लव स्टोरी में उतार चढ़ाव शुरू होते हैं। उसकी स्टोरी आपको इस फिल्म में देखने को मिल जाएगी। 

इस तरह की हिंदी सिनेमा की कई प्रसिद्ध फिल्में आई हैं, जिनमें होली के फेस्टिवल का कनेक्शन दिया गया है। इससे ये भी पता लगता है कि फिल्ममेकर्स के लिए होली के पर्व भी फिल्म के कॉन्सेप्ट के हिसाब से काफी पसंदीदा रहा है। 

ये भी पढ़ें- Holi 2024: गौरी को टंकी में डुबोकर Shah Rukh Khan ने जब खेली थी होली, सुभाष घई की पार्टी में खूब छिटके मस्ती के रंग