लोकसभा चुनाव की गहमागहमी और IPL के बाद बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाल! दम दिखाने को तैयार बड़े सितारे
लोकसभा चुनाव की गहमागहमी और आईपीएल के बीच इस वर्ष अभी तक बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का प्रदर्शन फीका रहा तो फिल्मकारों ने भी बड़े बजट और सितारों की फिल्में प्रदर्शित करने से दूरी बनाई। अब 14 जून को चंदू चैंपियन से बॉक्स ऑफिस की रौनक लौटने की उम्मीद है। आगामी दिनों में कल्कि 2898 एडी सिंघम अगेन भूल भुलैया 3 स्काई फोर्स पुष्पा 2 जैसी बड़ी फिल्में आएंगी।
दीपेश पांडेय, मुंबई। लोकसभा चुनाव की गहमागहमी और आईपीएल के बीच इस वर्ष अभी तक बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का प्रदर्शन फीका रहा तो फिल्मकारों ने भी बड़े बजट और सितारों की फिल्में प्रदर्शित करने से दूरी बनाई। अब 14 जून को चंदू चैंपियन से बॉक्स ऑफिस की रौनक लौटने की उम्मीद है। आगामी दिनों में कल्कि 2898 एडी, सिंघम अगेन, भूल भुलैया 3, स्काई फोर्स, पुष्पा 2 जैसी बड़ी फिल्में आएंगी। उनकी संभावनाओं और सिनेमा जगत की अपेक्षाओं की पड़ताल कर रहे हैं दीपेश पांडेय...
चंदू नहीं, चैंपियन है मैं...फिल्म चंदू चैंपियन में प्रथम भारतीय पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर का पात्र निभा रहे कार्तिक आर्यन कहते हैं कि ये मात्र संवाद नहीं बल्कि एक इमोशन है जिसे पिछले 18 महीने से पूरे भरोसे के साथ मैंने जिया है। उनकी इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस को बड़ी उम्मीदें हैं।
गोलियां खाकर दो वर्ष तक कोमा में रहे थे मुरलीकांत
वर्ष 1965 के भारत-पाक युद्ध में नौ गोलियां खाकर दो वर्ष तक कोमा में रहने वाले सेना के जवान मुरलीकांत पेटकर की जिजीविषा को पर्दे पर जीवंत करने के लिए कार्तिक ने खूब वर्कआउट और मेहनत की, जिसके वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर साझा किए। अब तक रोमांटिक व हंसमुख पात्रों में दिखे कार्तिक इस नई फिल्म में अलग अंदाज में नजर आएंगे। युवा दर्शकों की पसंद कार्तिक के लिए चंदू चैंपियन के संजीदा पात्र में स्वीकार्यता के साथ ही दर्शकों को सिनेमाघरों में लाने की भी चुनौती है।कमाई के लिहाज से बीते महीने कुछ खास नहीं रहे
कमाई के लिहाज से बीते पांच महीने सिनेमा के लिए कुछ खास नहीं रहे। फाइटर, योद्धा, बड़े मियां छोटे मियां और मैदान जैसी फिल्मों ने निराश किया, वहीं आर्टिकल 370, लापता लेडीज और मडगांव एक्सप्रेस जैसी कुछ फिल्में सराहना पाने के बावजूद बड़ी संख्या में दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई। शैतान, क्रू, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया सहित कुछ फिल्मों को सफलता मिली पर कमाई औसत ही रही। लोकसभा चुनाव और आईपीएल के बाद आगामी सात माह अब सिनेमा उद्योग के लिए महत्वपूर्ण हैं।
चकित करता है बॉक्स ऑफिस
चंदू चैंपियन के बाद 27 जून को कल्कि 2898 एडी प्रदर्शित होगी। प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से सजी इस बड़े बजट की फिल्म में साइंस फिक्शन और एक्शन दिखेगा, जिसका रोमांच बड़े पर्दे पर है। फ्रेंचाइजी फिल्मों की जबर्दस्त सफलता को देखते हुए आगामी दिनों में सिंघम अगेन, पुष्पा 2: द रूल, रेड 3 और वेलकम टू जंगल से भी बड़ी आशाएं हैं, वहीं अक्षय कुमार स्काई फोर्स में देशभक्ति जगाने वाली वायुसेना के बचाव अभियान की कहानी दिखाएंगे।दूसरी छमाही बॉक्स ऑफिस के लिए धमाकेदार हो सकती है
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श कहते हैं, हर वर्ष में 52 शुक्रवार होते हैं, जिनमें से करीब आधे निकल चुके हैं, उनमें बड़ी फिल्में नहीं आई हैं। दूसरे भाग में बहुत सारी बड़ी फिल्में कतार में हैं। हालांकि, हम किसी खास फिल्म के लिए यह उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि वह बहुत अच्छा करेगी। बॉक्स ऑफिस किसी भी समय लोगों को चकित कर सकता है। वर्ष की पहली छमाही में शैतान और फाइटर जैसी फिल्मों की परफार्मेंस अच्छी रही, लेकिन गत वर्ष आईं पठान और द केरल स्टोरी जैसी फिल्मों की तरह बड़ी हिट नहीं हो पाईं। उम्मीद है कि वर्ष की दूसरी छमाही बॉक्स ऑफिस के लिए धमाकेदार हो।