लैला मजनू या रॉकस्टार के बाद बॉलीवुड की वो क्लासिक फिल्म जिन्हें होना चाहिए री-रिलीज, Gen Z की हैं फेवरेट
सिनेमाघरों में भी एक बार फिर से ओल्ड इज गोल्ड वाला फॉर्मूला अपनाया जा रहा है। पिछले काफी समय से 80-90 और 2000 की कई यादगार फिल्में सिनेमाघरों में फ्राइडे को री-रिलीज की जा रही हैं। वैसे तो कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं आज हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें अगर फिर रिलीज किया गया तो इसे देखने दर्शकों की भीड़ आएगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड में मानों इस समय री-रिलीज का दौर चल रहा है। पिछले दिनों सिनेमाघर में वीर जारा,लैला मजनू, रहना है तेरे दिल में और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी कई फिल्मों को थ्रिएटर में री- रिलीज किया गया। ये सभी फिल्में अपने जमाने की कल्ट क्लासिक है जिन्होंने दोबारा रिलीज में भी अपना जादू बिखेरा।
1. दबंग
फिल्म दबंग को रिलीज हुए हाल ही में 14 साल पूरे हुए हैं। ये एक ऐसी फिल्म थी जिसने एक बार फिर सलमान खान की किस्मत चमकाई। इस फिल्म में लेखन से लेकर गाने तक लगभग सब कुछ आइकॉनिक था। वहीं मुन्नी बदनाम में सलमान की एंट्री को कौन भूल सकता है?
यह भी पढ़ें: OTT छोड़कर इन पुरानी फिल्मों को सिनेमाघरों में देखने के लिए लोग क्यों कर रहे हैं जेब ढीली, जानिए 5 कारण
2. भूल भुलैया
यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी और मेरे हिसाब से इसे एक बार दोबारा जरूर रिलीज किया जाना चाहिए। पिछले काफी समय से इस फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त को लेकर काफी चर्चा है ऐसे में दर्शक इसे जरूर देखना चाहेंगे। मंजुलिका और डॉ.आदित्य के बीच टकराव देखना मजेदार होगा।3. बजरंगी भाईजान
भोले भाले पवन कुमार चतुर्वेदी को स्क्रीन पर दोबारा देखना मजेदार होगा। यह सलमान खान के प्रोडक्शन की पहली फिल्म है। इसमें आपको रोमांस, कॉमेजी और एक्शन भी देखने को मिलेगा। इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है।