कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से आख़िरकार हुई सिद्धू की विदाई, अर्चना ने मारी ज़ोरदार एंट्री!
14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले के बाद नवजोत सिद्धू के एक बयान की वजह से द कपिल शर्मा शो के बहिष्कार की बातें सोशल मीडिया में उठ रही थीं और उनके निष्कासन की मांग की जा रही थी।
Don’t miss the super talented cast of #sonchiriya @itsSSR @BajpayeeManoj @bhumipednekar @RanvirShorey @ashutoshrana10 on #TKSS with the very beautiful @apshaha see u tonight 9:30 pm @SonyTV 🙏 pic.twitter.com/oG4vPkZSKs
— KAPIL (@KapilSharmaK9) February 24, 2019
इससे पहले शनिवार की रात को प्रसारित हुई एपिसोड में नवजोत सिंह सिद्धू आख़िरी बार दिखायी दिये थे। इस एपिसोड में सुनील शेट्टी, सोहेल ख़ान, सुदीप किचा, जिशु सेन गुप्ता, सुधीर बाबू, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ, सचिन जोशी सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग को प्रमोट करने पहुंचे थे और जमकर मस्ती की थी। इस दौरान सिद्धू और मनोज तिवारी के बीच ख़ूब मस्ती मज़ाक भी हुआ।
14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले के बाद नवजोत सिद्धू के एक बयान की वजह से द कपिल शर्मा शो के बहिष्कार की बातें सोशल मीडिया में उठ रही थीं और उनके निष्कासन की मांग की जा रही थी, मगर बाद में कपिल शर्मा ने भी सिद्धू के सुर में सुर मिलाया तो सोशल मीडिया में लोग कपिल के पीछे पड़ गये थे।कपिल के बयान पर बवाल मचना शुरू हो गया और सियासी दलों से जुड़े लोग उनके बहिष्कार की बातें कर रहे हैं। साथ ही चैनल को भी अनसब्सक्राइब करने की बात कर रहे हैं, जिस पर 'द कपिल शर्मा शो' प्रसारित किया जाता है। बॉयकॉट कपिल शर्मा हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा था।See the arrogance , time to #boycottkapilsharma & Unsubscribe Sony TV pic.twitter.com/dL6Yabrz92
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) February 18, 2019
अपने बयान की वजह से नहीं गये सिद्धूपुलवामा आतंकी हमले से दो दिन पहले ही अर्चना पूरन सिंह ने एक वीडियो डाला था, जिसमें वो द कपिल शर्मा शो को ज्वाइन करने की बात रह रही थीं। इस वीडियो से यह कयास लगाये गये कि द कपिल शर्मा शो से सिद्धू की विदाई उनके व्यक्तिगत कारणों से हुई है, बयान की वजह से नहीं। हालांकि वापसी कब होगी या नहीं होगी, इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।