Move to Jagran APP

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से आख़िरकार हुई सिद्धू की विदाई, अर्चना ने मारी ज़ोरदार एंट्री!

14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले के बाद नवजोत सिद्धू के एक बयान की वजह से द कपिल शर्मा शो के बहिष्कार की बातें सोशल मीडिया में उठ रही थीं और उनके निष्कासन की मांग की जा रही थी।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Tue, 26 Feb 2019 08:01 AM (IST)
Hero Image
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से आख़िरकार हुई सिद्धू की विदाई, अर्चना ने मारी ज़ोरदार एंट्री!
मुंबई। द कपिल शर्मा शो से आख़िरकार नवजोत सिंह सिद्धू की विदाई हो गयी। रविवार के एपिसोड में सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह ने ले ली। अर्चना ने शो में अपनी वापसी पर ख़ुशी ज़ाहिर की और पुराने साथियों ने उनका रीयूनियन पर स्वागत किया।

रविवार के एपिसोड में सोन चिड़िया की स्टार कास्ट से सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा और रणवीर शौरी मेहमान बने। सबने जमकर धमाल किया। यह फ़िल्म पहली मार्च को रिलीज़ हो रही है। ख़ास बात यह रही कि शो में सिद्धू शो में नहीं थे, मगर कपिल के जोक्स में सिद्धू शामिल रहे। एक जोक में कपिल ने सिद्धू के अंग्रेजी बोलने के स्टाइल की भी नकल करके दिखायी। 

इससे पहले शनिवार की रात को प्रसारित हुई एपिसोड में नवजोत सिंह सिद्धू आख़िरी बार दिखायी दिये थे। इस एपिसोड में सुनील शेट्टी, सोहेल ख़ान, सुदीप किचा, जिशु सेन गुप्ता, सुधीर बाबू, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ, सचिन जोशी सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग को प्रमोट करने पहुंचे थे और जमकर मस्ती की थी। इस दौरान सिद्धू और मनोज तिवारी के बीच ख़ूब मस्ती मज़ाक भी हुआ। 

14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले के बाद नवजोत सिद्धू के एक बयान की वजह से द कपिल शर्मा शो के बहिष्कार की बातें सोशल मीडिया में उठ रही थीं और उनके निष्कासन की मांग की जा रही थी, मगर बाद में कपिल शर्मा ने भी सिद्धू के सुर में सुर मिलाया तो सोशल मीडिया में लोग कपिल के पीछे पड़ गये थे। 

क्या कहा था सिद्धू ने

नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद कहा था कि इस तरह के कायराना आतंकी हमलों के लिए पूरे देश को ज़िम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है। आकंतवादियों का दीन औ मज़हब नहीं होता। दुनिया में अच्छे, बुरे और बदसूरत लोग हैं। हर संस्थान में ऐसे लोग हेते हैं। हर देश में ऐसे लोग होते हैं। जो बुरा है, उसे सज़ा दी जानी चाहिए, लेकिन किसी बुरे इंसान के कायरतापूर्ण काम के लिए सबको दोष देना ठीक नहीं।

लोगों ने सिद्धू के इस बयान को पाकिस्तान से सहानुभूति के तौर पर लिया, जिसकी वजह से इस पर सियासत गर्मा गयी और लोग सिद्धू के पीछे पड़ गये। सोशल मीडिया में सिद्धू का बॉयकॉट करने की आवाज़ें उठने लगीं। इसके बाद ख़बर आयी कि सिद्धू की शो से छुट्टी कर दी गयी है और अर्चना पूरन सिंह उनकी जगह लेंगी। मगर, जब बीते शनिवार के एपिसोड में सिद्धू फिर दिखायी दिये तो लोग एक बार फिर सोशल मीडिया में हंगामा करने लगे।  

कपिल शर्मा ने क्या कहा था

कपिल शर्मा ने चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर अपनी बात रखी थी, जहां वो ड्रग्स के ख़िलाफ़ आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने गये हुए थे। कपिल ने सिद्धू मसले पर बोलते हुए कहा था- मुझे लगता है कि ठोस हल निकलना चाहिए। यह छोटी-छोटी चीज़ें होती हैं, उसके बैन कर दो उसको निकाल दो। अगर सिद्धू जी को शो से निकालने से इस मसले का हल हो जाता है तो सिद्धू जी ख़ुद ही समझदार हैं, ख़ुद ही चले जाएंगे। तो यह गुमराह किया जाता है लोगों को। हैशटैग चला देते हैं, बॉयकॉय सिद्धू या बायकॉट कपिल शर्मा शो। मुझे लगता है कि यार मुद्दे की बात करो और अगर वाकई में समस्या है तो उस पर फोकस करो। ना कि इधर उधर भटकाकर आप लोग यूथ का ध्यान डायवर्ट कर रहे हो, ताकि हम लोग असली मुद्दे से हट जाएं। 

कपिल के बयान पर बवाल मचना शुरू हो गया और सियासी दलों से जुड़े लोग उनके बहिष्कार की बातें कर रहे हैं। साथ ही चैनल को भी अनसब्सक्राइब करने की बात कर रहे हैं, जिस पर 'द कपिल शर्मा शो' प्रसारित किया जाता है। बॉयकॉट कपिल शर्मा हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा था। 

अपने बयान की वजह से नहीं गये सिद्धू

पुलवामा आतंकी हमले से दो दिन पहले ही अर्चना पूरन सिंह ने एक वीडियो डाला था, जिसमें वो द कपिल शर्मा शो को ज्वाइन करने की बात रह रही थीं। इस वीडियो से यह कयास लगाये गये कि द कपिल शर्मा शो से सिद्धू की विदाई उनके व्यक्तिगत कारणों से हुई है, बयान की वजह से नहीं। हालांकि वापसी कब होगी या नहीं होगी, इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।