Move to Jagran APP

Veeru Devgan के निधन से दुखी हैं Ajay Devgan और Kajol, पहुंचे Aishwarya, Abhishek, Sunny, SRK और संजू बाबा

Veeru Devgan की मृत्यु की खबर सुनकर फिल्म निर्देशक साजिद खान भी उन्हें श्रद्धांजलि देने घर पर पहुंचे हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Tue, 28 May 2019 11:31 AM (IST)
Hero Image
Veeru Devgan के निधन से दुखी हैं Ajay Devgan और Kajol, पहुंचे Aishwarya, Abhishek, Sunny, SRK और संजू बाबा
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता Ajay Devgn के पिता और स्टंट मास्टर रहे Veeru Devgan सोमवार को तड़के मुंबई में निधन हो गयाl गौरतलब है कि अजय देवगन के पिता वीरू देवगन एक बहुत बड़े स्टंट डायरेक्टर के तौर पर जाने जाते थेl

अब उन्हें श्रद्धांजलि देने शाहरुख़ खान भी पहुंचे थेl

 

उनके निधन की खबर आने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर छा गईl सोशल मीडिया पर अजय देवगन के पिता को श्रद्धांजलि देने वालों की लाइन लगी हुई थीl 

फिल्म अभिनेता Abhishek Bachchan भी पत्नी Aishwarya Rai Bachchan के साथ पहुंचे थेl 

वहीं अजय देवगन और काजोल घर पर दुखी अवस्था में देखे गएl गौरतलब है कि अजय देवगन और काजोल दोनों ही वीरू देवगन के बहुत करीब थेl फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने भी श्रद्धांजलि दी हैl

अजय देवगन को बॉलीवुड का स्टार बनाने के लिए वीरू देवगन ने कड़ी मेहनत की थीl अजय देवगन के पिता Veeru Devgan की मृत्यु की खबर सुनकर फिल्म निर्देशक साजिद खान भी उन्हें श्रद्धांजलि देने घर पर पहुंचे थेl

यह भी पढ़ें: जब 14 साल की आयु में बिना टिकट मुंबई आये थे Veeru Devgan, एक सप्ताह रहना पड़ा था जेल में

बॉलीवुड के कई प्रसिद्ध कलाकारों ने भी वीरू देवगन के निधन पर शोक व्यक्त कियाl उन्हें श्रद्धांजलि देने बॉलीवुड के कई कलाकार पहुँचे थेl  फिल्म अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ने सोमवार को मुंबई में अंतिम साँसें लीl उनकी तबीयत बहुत समय से खराब चल रही थीl मुंबई में 27 मई 19 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहाl वीरू मशहूर स्टंट और एक्शन कोरियोग्राफर और डायरेक्टर थेl

उन्होंने करीब 80 से अधिक फिल्मों में एक्शन कोरियोग्राफी करने का काम किया थाl इसके अलावा उन्होंने ‘हिंदुस्तान की कसम’ नामक फिल्म का निर्देशन भी किया थाl वीरू देवगन ने अजय देवगन को हीरो बनाने में भी अहम भूमिका निभाई हैl उन्हीं के कारण आज अजय देवगन अपने करियर के सर्वोच्च पायदान पर हैंl 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप