खालिस्तानी आतंकवादियों के निशाने पर रहे MS Bitta की कहानी अब पर्दे पर
1992 में अमृतसर में एक ब्लास्ट में Maninderjeet Singh Bitta ने अपना एक पैर खो दिया थाl इसके अलावा मनिंदर सिंह बिट्टा पर नई दिल्ली में भी जानलेवा हमला हुआ थाl
By Rupesh KumarEdited By: Updated: Tue, 28 May 2019 01:26 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएनl जीवन भर Z+ सिक्योरिटी रखने वाले MS Bitta की कहानी अब बड़े पर्दे पर आएगीl All India Anti Terrorist Front के अध्यक्ष और Indian Youth Congress के चीफ रह चुके मनिंदरजीत सिंह बिट्टा पर अब फिल्म बनने जा रही हैl मनिंदरजीत सिंह बिट्टा के जीवन पर फिल्म बनाने के लिए फिल्म निर्माता शैलेंद्र सिंह और प्रिया गुप्ता ने राइट्स लिए हैंl गौरतलब है कि जब 1992 में अमृतसर में एक ब्लास्ट में 13 लोग मारे गए थे तब Maninderjeet Singh Bitta ने अपना एक पैर खो गया थाl इसके अलावा मनिंदरजीत सिंह बिट्टा पर नई दिल्ली में भी जानलेवा हमला हुआ थाl जिसमें उनके बॉडीगार्ड की मौत हो गई थीl उन पर खालिस्तानी आतंकवादियों ने जानलेवा हमला किया थाl फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी हैl इस फिल्म का नाम 'जिंदा शहीद' रखा गया हैl
NEWS UPDATE... A biopic on MS Bitta... Producers Shailendra Singh and Priya Gupta acquire rights to the life story of MS Bitta... Biopic is titled #ZindaShaheed... Starts first half of 2020... Director and cast will be announced soon. pic.twitter.com/txGPmnCMF5
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 28, 2019
एमएस बिट्टा अब राजनीति छोड़ चुके हैं और वह अब कारगिल युद्ध और भारतीय संसद पर हुए हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की देखभाल का जिम्मा उठाए हुए हैl एमएस बिट्टा को सरकार की ओर से आजीवन Z+ सिक्योरिटी मिली हुई हैl मनिंदर सिंह बिट्टा पंजाब सरकार में मंत्री भी रह चुके हैंl उन पर हमला करने वाले आतंकवादी देविंदर पाल सिंह भुल्लर को सर्वोच्च न्यायालय ने दोषी पाया था और उसे फांसी की सजा सुनाई थी लेकिन सरकार की देरी के चलते सर्वोच्च न्यायालय ने फांसी को उम्रकैद में बदल दिया हैl
मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने देश को खालिस्तानी आतंकवादियों के बारे में सचेत करने में भी अहम भूमिका निभाई हैl अब देखना यह है कि फिल्मों में उनके जीवन को किस प्रकार दर्शाया जाता हैl मनिंदरजीत सिंह बिट्टा उन पर बन रही बायोपिक की बात सुनकर बहुत खुश हैl यह भी पढ़ें: 83 The Film : Ranveer Singh की अगवानी में शूट के लिए टीम लंदन रवाना, देखें तस्वीरें