Move to Jagran APP

Aishwarya Rai Photo: पीएस-1 की 'नंदिनी' ने स्टनिंग फोटो शेयर करते हुए कही ये बात, खूबसूरती के मुरीद हुए फैंस

Ponniyin Selvan मणिरत्नम की फिल्म पीएस 1 का ट्रेलर सामने आने के बाद फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी जिसके प्रमोशन में पूरी स्टार कास्ट जुटी हुई है।

By JagranEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 26 Sep 2022 11:10 AM (IST)
Hero Image
File Photo of PS 1 Actress Aishwarya Rai Bachchan
नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदुस्तान की सबसे खूबसूरत महिला कही जाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है और ऐसे में पूरी फिल्म कास्ट इसे प्रमोट करने में जुट गई है। 'पोन्नियिन सेल्वन' (पीएस 1) पीरियड ड्रामा फिल्म है। इसे पैन इंडिया स्तर पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। पीएस 1 के ट्रेलर को वैसे ही काफी पसंद किया जा रहा है। खासकर पहली बार फैंस ऐश्वर्या राय बच्चन को राजकुमारी के रोल में देखेंगे।

पीएस 1 में ऐश्वर्या, राजकुमारी नंदिनी की भूमिका निभा रही हैं। ट्रेलर में ऐश्वर्या के रोल को बहुत पसंद किया गया है। ऐक्ट्रेस ने भी अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर फैंस को इमोजी के साथ थैंक यू मैसेज दिया है।

स्टनिंग फोटो के साथ ऐश्वर्या ने शेयर किया नोट

फैंस को थैंक यू मैसेज देने के लिए ऐश्वर्या ने हार्ट इमोजी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की। क्रीम और गोल्ड आउटफिट में ऐश्वर्या किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं।

इससे पहले रविवार को ऐश्वर्या ने एक और फोटो पोस्ट की थी, जिसमें इस ब्यूटी क्वीन ने लिखा था, 'आप सभी के प्यार, विशेज और ब्लेसिंग्स के लिए शुक्रिया।' ऐश्वर्या का यह जेस्चर फैंस को जहां पसंद आ रहा है, वहीं सेलेब्रिटी भी तारीफ कर रहे हैं। इस पोस्ट पर रिद्धिमा पंडित ने रिएक्ट करते हुए ऐश्वर्या को दुनिया की सबसे सुंदर महिला बताया। 

उपन्यास पर आधारित है पीएस 1 की कहानी

'पोन्नियिन सेल्वन' की कहानी इसी नाम की उपन्यास पर आधारित है, जिसे कल्कि कृष्णमूर्ति ने लिखा था। नॉवेल इतना आइकोनिक है कि बहुत सारे लोग इसे तमिल साहित्य का महानतम उपन्यास मानते हैं। भारत के इतिहास में सबसे समृद्ध, सबसे शक्तिशाली साम्राज्यों में से एक चोल साम्राज्य की कहानी इस उपन्यास में थी, जो कि जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है। 

यह भी पढ़ें: Upcoming Big Budget Movies: इन फिल्मों पर मेकर्स ने लगाई तगड़ी रकम, बजट इतना कि बन जाए कटपुतली जैसी 5-6 मूवी