Aishwarya Rai Birthday: 'देवदास' और 'धूम 2' ही नहीं, इन फिल्मों में भी दिखी ऐश्वर्या की टॉप क्लास अदाकारी
Happy Birthday Aishwarya Rai Bachchan ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाये हैं। अल्ट्रा ग्लैमरस से लेकर डोमेस्टिक वायोलेंस की शिकार पत्नी या अपने भाई के लिए सड़कों पर जूझती बहन। हर किरदार में उन्होंने अभिनय की छाप छोड़ी।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 31 Oct 2023 01:42 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Happy Birthday Aishwarya Rai Bachchan: जिनकी खूबसूरती और आंखों पर दुनिया मर-मिटने को तैयार है। जिनकी हर अदा में ग्रेस है, वो कोई और नहीं ऐश्वर्या राय बच्चन हैं। 1994 में ‘मिस वर्ल्ड’ का ताज अपने नाम कर चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन सिर्फ बॉलीवुड का एक नाम नहीं है, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी विख्यात हैं।
ऐश्वर्या ने बॉलीवुड में भले ही ज्यादा फिल्में न की हों, मगर जितनी की हैं, उनमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया। ऐश ने अपने ढाई दशक के करियर में कई ऐसी फिल्मों में काम किया है, जो उनकी अभिनय क्षमता का इंद्रधनुष हैं। जन्मदिन के खास मौके पर उनकी टॉप 13 बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं।
1. हम दिल दे चुके सनम (1999)
बॉलीवुड में जिस फिल्म से ऐश्वर्या को पहचान मिली वो थी संजय लीला भंसाली की ‘हम दिल दे चुके सनम’। ‘नंदिनी’ के किरदार में शायद ही लोग किसी और को इमेजिन कर सकते थे। फिल्म में ऐश्वर्या का डांस, उनकी एक्टिंग खासकर इमोशनल सींस में उनका बेहतरीन अभिनय शायद ही कोई भुला सकता है।वहीं, सलमान खान के साथ उनकी केमिस्ट्री तो आज भी फैंस को एक अलग दुनिया में ले जाती है। अजय देवगन के साथ भी ऐश्वर्या उतनी ही परफेक्ट लगी थीं। इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या ने बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी अपने नाम किया था।यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai- क्या है ऐश्वर्या राय बच्चन का निकनेम और पहली बार कब फेस किया था कैमरा, जानिए कुछ अनुसनी बातें
OTT Platform: Amazon Prime Video
2. ताल (1999)
सुभाष घाई की ‘ताल’ एक म्यूज़िकल मास्टर पीस फिल्म रही है। वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन की यह बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के हर फ्रेम में ऐश्वर्या की खूबसूरती साफतौर से कैप्चर हुई है। वहीं, ‘रमता जोगी’ में ऐश्वर्या का डांस और पूरी फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस आज भी लोग याद करते हैं। OTT Platform: Amazon Prime Video3. मोहब्बतें (2000)
भले ही फिल्म ‘मोहब्बतें’ में शाह रुख खान और अमिताभ बच्चन को ज्यादा स्क्रीनटाइम मिला हो, लेकिन ऐश्वर्या की सरप्राइज एंट्री ने हर किसी को चौंका दिया था। दरअसल, उनके कैमियो को फिल्ममेकर्स ने बड़ी ही चालाकी से सीक्रेट रखा था। छोटे से सपोर्टिंग किरदार में भी दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने में कामयाब रही। OTT Platform: Amazon Prime Video4. देवदास (2002)
संजय लीला भंसाली की ‘देवदास’ बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्म है। जहां शाह रुख ‘देवदास’ के किरदार में परफेक्ट लगे थे, वहीं ‘पारो’ के रोल में ऐश्वर्या थीं। ‘देवदास’ ने उन्हें साल 2003 में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्मफ़ेयर अवार्ड जिताया था। ‘पारो’ के किरदार के लिए जो सादगी, जो ठहराव और जो भावनाएं होनी चाहिए थीं, वो सब ऐश्वर्या की एक्टिंग में बखूबी नजर आया।- इस फिल्म में जो गहने वो पहनती थीं, वो काफी भारी थे, खासकर झुमके। कई बार भारी ईयरिंग्स की वजह से उनके कानों से खून भी निकल आता था।