Ponniyin Selvan: हिंदी में भी ओटीटी पर रिलीज हुई PS 1, जानें कहां और कितनी कीमत में देख सकेंगे फिल्म
Ponniyin Selvan Hindi OTT Release इस साल रिलीज हुई फिल्म पोन्नियिन सेलवन ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया। इस मूवी को तमिल तेलुगू मलयालम कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में रिलीज किया गया और सभी भाषाओं में यह फिल्म कमाई के मामले में तेजी से आगे बढ़ती नजर आ रही है।
By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Fri, 11 Nov 2022 12:55 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Ponniyin Selvan OTT Release in Hindi: साल 2022 भले ही कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए कुछ खास न रहा हो, लेकिन साउथ फिल्मों के लिए यह साल गोल्डन पीरियड के रूप में सामने आया है। इस साल टॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। साउथ की कई फिल्मों के बेहतरीन कलेक्शन को देखते हुए मेकर्स ने उन फिल्मों को अलग भाषाओं में भी रिलीज किया, जिसमें से मणि रत्नम द्वारा निर्देशित 'पोन्नियिन सेलवन' भी रही। 500 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। हर राज्य में तारीफ बटोर रही इस फिल्म ने 'कांतारा' की सुनामी में भी धाकड़ कमाई की है।
हिंदी में ओटीटी पर फिल्म को देखने का मौका
थिएटर के बाद फिल्म को चार नवंबर को ओटीटी स्पेस प्लेटफॉर्म (अमेजन प्राइम) पर रिलीज किया गया। हालांकि, तब यह फिल्म तमिल भाषा में ही रिलीज की गई थी। ऐसे में नॉर्थ साइड की वह ऑडियंस जो इस मूवी को थिएटर में और फिर बाद में ओटीटी पर भी नहीं देख सकी, उन्हें फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए इंतजार करना पड़ा। दर्शकों का यह इंतजार भी अब खत्म होता दिख रहा है। अब यह मूवी हिंदी में अवेलेबल है।