अनसंग फ्रेंचाइजी की फिल्मों में गुमनाम हीरोज की कहानियों पर काम कर रहे हैं अजय देवगन, आरआरआर पर बोली ये बात
अजय देवगन इन दिनों अपनी क्राइम थ्रिलर ड्रामा फिल्म दृश्यम 2 को बॉक्स ऑफिस पर मिली शानदार सफलता का जश्न मना रहे हैं। अब उन्होंने फिल्म की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि हिंदी सिनेमा को ऐसी 3-4 फिल्मों की जरूरत है।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 22 Nov 2022 01:52 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही हैं। इस फिल्म में चार दिनों में 75 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और अब मेकर्स उम्मीद लगा रहे है कि ये फिल्म बॉलीवुड में पड़े सूखे में खत्म कर सकती है। अब अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म की सफलता और आरआरआर के ऑस्कर अवार्ड में एंट्री को लेकर भी बात की है।
अंग्रेजी समाचार वेबसाइट वैरायटी को दिए इंटरव्यू में दृश्यम 2 को लेकर कहा, दृश्यम 2 अगर बॉक्स ऑफिस के लिए टॉनिक साबित होती है तो फिल्म इंडस्ट्री को ऐसी तीन-चार फिल्मों की जरूरत है। मुझे लगता है कि फिल्में बनाना बहुत कठिन है, क्योंकि आपको लोगों के ढाई घंटे तक बांधे रखना होता है और आज के वक्त में दर्शक काफी समझदार हो गए हैं तो इसलिए आप उन्हें बकवास नहीं दिखा सकते हैं। यहां तक कि जब भी आप व्यावसायिक सिनेमा में एंटरटेनमेंट की बात करते हैं तो आपको लोगों को कुछ नया दिखाना होगा।
अनजान योद्धाओं की कहानी पर कर रहे हैं काम
वहीं, अभिनेता ने अपनी अपकमिंग फिल्म बारे में बात करते हुए बताया कि वो इन दिनों ऐसे योद्धाओं पर आधारित फिल्मों और सीरीज के साथ तान्हाजी फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। मैं इस फ्रेंचाइजी की फिल्म के लिए उन पात्रों को चुनता हूं, जिन्होंने ने महान काम किए हैं और लोग उनके बारे में ज्यादा नहीं जानते। हमारे पास ऐसी दो तीन स्क्रीप्ट हैं, जिन पर हम फिलहाल काम कर रहे हैं।ऑस्कर में आरआरआर कर सकती है काम?
इस दौरान अभिनेता ने एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को मिली अभूतपूर्व प्रतिक्रिया पर कहा, ये फिल्म ऑस्कर के लिए अच्छी साबित हो सकती है, क्योंकि ये बिल्कुल अलग और नई फिल्म है। ये दर्शकों के लिए सच में एकदम नई फिल्म है और मुझे लगता है कि ये काम कर सकती है।
अजय देवगन की आने वाली फिल्में
वहीं, बात अगर अजय देवगन के वर्कफ्रंट की करें तो वो भोला में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी ड्रग्स माफिया और एक पिता-पुत्री की जोड़ी के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी। इसके अलावा वो मैदान, रेड 2, चाणक्य जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।इन हिंदी फिल्मों ने भी दिखाया कमाल
आपको बता दें कि दृश्यम 2 कोरोना महामारी के बाद हिंदी सिनेमा की चौथी ऐसी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौड रही है। इस पहले गंगूबाई काठियावाड़ी, द कश्मीर फाइल्स और भूल भुलैया 2 जैसी फिल्में शामिल हैं।यह भी पढ़ें: Shehzada Teaser: खत्म हुआ इंतजार, कार्तिक आर्यन ने बर्थ डे पर दिखाई 'शहजादा' की पहली झलक