Shaitaan: पांच साल के थे अजय देवगन, जब पहली बार आया 'शैतान', शत्रुघ्न सिन्हा की जिंदगी में आ गया था तूफान
Ajay Devgn की शैतान से 50 साल पहले भी इस टाइटल पर फिल्म आई थी जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा ने लीड रोल निभाया था और उस फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प थी। शर्मिला टैगोर फिल्म की फीमेल लीड थीं जबकि डेविड धवन के बड़े भाई अनिल धवन ने पैरेलल लीड रोल निभाया था। अजय की शैतान 8 मार्च को रिलीज हो रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा में अक्सर ऐसा होता है कि एक ही टाइटल से कई फिल्में बन जाती हैं, मगर सबकी स्टोरी एक-दूसरे से अलग होती है। कभी इनके जॉनर एक जैसे हो जाते हैं, लेकिन कभी इनमें जमीन-आसमान का अंतर भी होता है।
8 मार्च को रिलीज हो रही अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म शैतान ऐसी ही फिल्म है, जिसका टाइटल पहले भी इस्तेमाल हो चुका है, मगर अलग-अलग सालों में और अलग स्टार कास्ट के साथ।
1974 में आई थी शत्रुघ्न सिन्हा की शैतान
शैतान टाइटल से पहली फिल्म 1974 में आयी थी, जब अजय देवगन पांच साल के रहे होंगे। यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी, जिसकी कहानी एक पुलिस अधिकारी, उसके वकील दोस्त और सीरियल किलर की मिस्ट्री पर आधारित थी।फिरोज चिनॉय निर्देशित फिल्म में शुत्रघ्न सिन्हा ने डबल रोल निभाया था, जो पुलिस अधिकारी और सीरियल किलर का था, जबकि अनिल धवन (वरुण धवन के अंकल) वकील के किरदार में थे। शर्मिला टैगोर ने फीमेल लीड रोल निभाया था। यह फिल्म यू-ट्यूब पर देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: First Horror Movie: बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म, नाम सुनते ही खिसक जाएगी पैरों तले जमीन