Naam Trailer: 10 साल बाद रिलीज हो रही Ajay Devgn की ये फिल्म, 90 के दशक में ले जाएगा फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर
अभी कुछ समय पहले ही अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म आजाद का टीजर रिलीज हुआ था। अब हाल ही में एक्टर की एक और फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जोकि 10 सालों से कहीं अटका हुआ था। फिल्म का टाइटल नाम है और इसकी शूटिंग साल 2014 में हुई थी। एक्टर की पिछली बॉक्स ऑफिस रिलीज सिंघम अगेन भी काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म 'नाम' रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। हाल ही में फिल्म का शानदार ट्रेलर जारी किया गया।
फिर साथ आई अनीस बज्मी और अजय देवगन की जोड़ी
इस फिल्म में आप अजय देवगन का पहले कभी ना देखा हुआ अवतार देखेंगे। एक्टर आपको दोबारा से उसी 90s के दौर में ले जाएंगे जब उन्होंने फिल्मों में शुरुआत की थी। 'नाम' के जरिए अजय देवगन और निर्देशक अनीस बज्मी चौथी बार साथ आ रहे हैं। इससे पहले ये दोनों साइकोलॉजिकल थ्रिलर दीवानगी, रोमांटिक ड्रामा प्यार तो होना ही था और एक्शन पैक्ड हलचल में भी काम कर चुके हैं। इतने लंबे समय से चली आ रही ये साझेदारी लगातार हिट फिल्में दे रही है। अब इस नए प्रोजेक्ट से फैंस के साथ मेकर्स को भी काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें: खतरे में हैं Ajay Devgn के खुद के रिकॉर्ड, Singham Again से पहले इन मूवीज से उड़ा चुके हैं गर्दा
बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'अजय देवगन-अनीस बज्मी की 'नाम' 22 नवंबर को रिलीज होगी... अनाउंसमेंट पोस्टर रिलीज।'
दिलचस्प बात ये है कि इसकी शूटिंग साल 2014 में हुई थी,लेकिन फिल्म के एक निर्माता की मौत के कारण इसकी रिलीज में देरी हुई। इस फिल्म में भूमिका चावला भी नजर आएंगी। दिनेश पटेल की इस फिल्म को अनिल रूंगटा ने प्रोड्यूस किया है।AJAY DEVGN - ANEES BAZMEE: 'NAAM' TRAILER OUT NOW... 22 NOV RELEASE... Team #Naam - starring #AjayDevgn and directed by #AneesBazmee - unveils #NaamTrailer.
Arrives in *cinemas* on 22 Nov 2024.
Produced by #AnilRoongta [Roongta Entertainment] in association Snigdhaa Movies P… pic.twitter.com/8mXvwzyvp6
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 7, 2024
क्या है फिल्म की कहानी?
नाम की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी याददाश्त खोने के बाद अपनी पहचान फिर से खोजने की तलाश में निकलता है। यह किरदार अजय देवगन ने निभाया है। फिल्म एक ऐसी रहस्यमयी यात्रा दिखाएगी जिसमें सेल्फ डिस्कवरी, हानि और मुक्ति के विषयों की गहराई में उतरते दिखाया जाएगा। अजय देवगन का कैरेक्टर इसमें अपने अतीत से जूझता दिखाई देगा और अपने भूले हुए जीवन के टुकड़ों को एक साथ जोड़ने का प्रयास करेगा।