Ajay Devgn और शिल्पा शिरोडकर की वो फिल्म जो कभी नहीं पहुंच पाई सिनेमाघर, मुंबई बम ब्लास्ट से था कनेक्शन
शिल्पा शिरोडकर हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी हैं लेकिन जब बारी अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ आई तो एक कारण की वजह से फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई। बात 31 साल पुरानी है जब शिल्पा और अजय को पहली बार एक फिल्म में कास्ट किया जाना था लेकिन यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। इसका कनेक्शन मुंबई बम ब्लास्ट से था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में एक से एक बढ़कर एक्शन थ्रिलर देने वाले अजय देवगन (Ajay Devgn) जल्द ही सिंघम अगेन (Singham Again) से एक बार फिर सिनेमाघरों में भूचाल लाने के लिए तैयार हैं। हॉरर थ्रिलर शैतान (Shaitaan) के बाद अभिनेता एक्शन ड्रामा से दिवाली पर धमाका करेंगे। इस बीच हम आपको अभिनेता की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी सिनेमाघरों में नहीं उतर पाई।
अजय देवगन ने साल 1991 में फिल्म फूल और कांटे से डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद अभिनेता की किस्मत चमक उठी थी। उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई थी। इस दौरान उन्हें एक और फिल्म मिली, जिसमें बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) फेम शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) लीड रोल में थीं। यह फिल्म थी सिंगर (Singer)।
अजय देवगन की नहीं रिलीज हो पाई थी ये फिल्म
सिंगर अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्मों में से ही एक थी, जो 1993 में बन रही थी। फिल्म में शिल्पा शिरोडकर, नगमा, पंकज बेरी, आनंद बलराज, रामी रेड्डी, कादर खान जैसे सितारे अहम भूमिका निभाने वाले थे। फिल्म का निर्देशन सुनील अग्निहोत्री कर रहे थे और नदीम-श्रवण का म्यूजिक होने वाला था। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी, लेकिन न ही ये पूरी हुई और ना रिलीज हो पाई।यह भी पढ़ें- 'असली सिंघम मैं हूं,' Kajol ने पति अजय देवगन को लेकर ली चुटकी, बताया घर पर चलता है किसका कंट्रोल
Ajay Devgn- Instagram