The Family Man 3: 'मैदान' के बाद प्रियामणि ने 'द फैमिली मैन 3' के लिए कसी कमर, शूटिंग को लेकर दी ये अपडेट
दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री प्रियामणि हिंदी फिल्मों में अपने लिए अच्छे काम तलाश रही हैं। पिछले दिनों उनकी फिल्म आर्टिकल 370 रिलीज हुई थी। अब मैदान प्रदर्शित हुई है जिसमें वो अजय देवगन के साथ नजर आ रही हैं। इसके बाद प्रियामणि अपने अगले प्रोजेक्ट की ओर बढ़ रही है जो उनकी सुपरहिट सीरीज द फैमिली मैन का तीसरा पार्ट है।
स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई ब्यूरो। दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री प्रियामणि हिंदी फिल्मों में अपने लिए अच्छे काम तलाश रही हैं। पिछले दिनों उनकी फिल्म आर्टिकल 370 रिलीज हुई थी। अब मैदान प्रदर्शित हुई है। प्रियामणि से उनकी इन फिल्मों की पसंद, हिंदी सिनेमा में काम करने के अनुभव, द फैमिली मैन 3 वेब सीरीज को लेकर बातचीत के अंश.....
यह भी पढ़ें- 'शाह रुख खान के लिए सब कुछ दांव पर लगा दूंगी', Maidaan एक्ट्रेस प्रियामणि ने SRK को लेकर दिया ये बयान
हिंदी इंडस्ट्री में जो मौके मिल रहे हैं, उससे कितनी संतुष्ट हैं और आपकी हिंदी इतनी अच्छी कैसे है ?
मुझे हिंदी में जो काम मिल रहा है, उससे मैं काफी खुश हूं। मुझे पहचान मिल रही है। जहां तक हिंदी की बात है, तो बात कर करके मेरी हिंदी अच्छी हो गई है। स्कूल में मेरी वैकल्पिक भाषा हिंदी ही थी। मैं आसानी से हिंदी पढ़-लिख सकती हूं। मुझे लगता है। कि साउथ के ज्यादातर कलाकारों को हिंदी में बात करना आता है। उच्चारण में थोड़ा बहुत साउथ का टच हो सकता है।मैदान फिल्म कैसे मिली थी ? खेल से आपका नाता भी गहरा रहा है.....
खेल से करीबी रिश्ता रहा है। मैं जिला स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी रही हूं। मेरी मां देश के लिए बैडमिंटन खेल चुकी हैं। मेरे पिता ने भी क्रिकेट खेला है । इस फिल्म का ऑफर मेरे पति (फिल्म निर्माता मुस्तफा राज) के पास आया था। मेरे पति और इस फिल्म के निर्माता बोनी (कपूर) सर ने साथ काम किया है। उनकी आपसे में बातें होती रहती हैं। उन्होंने पूछा कि तुम्हारी बीवी मेरी फिल्म करेंगी? मेरे पति ने हां कहा। फिर मैंने कहानी सुनी, लुक टेस्ट हुआ और एक हफ्ते में मैंने शूटिंग शुरू कर दी।
द फैमिली मैन 3 को लेकर क्या तैयारियां हैं?
तीसरे सीजन की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है। कुछ नया देखने को मिलेगा। यह बात सच है कि मेरे लिए यह शो अहम है, क्योंकि चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म के बाद हिंदी दर्शकों के सामने मुझे यही शो लेकर आया था। फिल्म से वह मेरे बारे में जानने लगे थे, लेकिन इस शो के बाद उन्होंने मेरा पुराना काम देखना भी शुरू किया। मुझे दूसरा मौका दिया। यह शो मैंने शादी के तुरंत बाद किया था। उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा । मनोज (बाजपेयी) सर के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग हो गई है। हम दोस्त बन गए हैं। उनसे तीसरे सीजन के सेट पर मिलने का इंतजार है।