Sarfira Advance Booking: 'सरफिरा' बनकर आ रहे हैं Akshay Kumar, शुरू हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग
अक्षय कुमार (Akshay Kumar ) तमिल फिल्म सोरारई पोटरू के हिंदी रीमेक सरफिरा के साथ बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय ने रियल लाइफ से प्रेरित किरदार निभाया है। तमिल फिल्म में सूर्या ने ये रोल निभाया था। 12 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार सरफिरा का बॉक्स ऑफिस पर सीधा मुकाबला कमल हासन की इंडियन 2 से होगा ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से एक हैं, जो एक साल में करीब 4 से 5 फिल्में लेकर आते हैं। साल 2024 में अक्षय कुमार की अब तक एक ही फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली।
अब खिलाड़ी दूसरी फिल्म सरफिरा लेकर आ रहे हैं। ये दो दिन बाद रिलीज होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग बुधवार से शुरू हो गई है।
'सरफिरा' की एडवांस बुकिंग शुरू
अक्षय कुमार ने फैंस के लिए बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया है कि 'सरफिरा' एडवांस बुकिंग के लिए तैयार है। उन्होंने एक पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें वो बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'अब समय आ गया है कि बड़े पर्दे पर एक क्रेजी सपने को उड़ान भरते हुए देखा जाए। एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है'।यह भी पढे़ं- 'सरफिरा' के इस सीन के लिए Akshay Kumar ने तोड़ दिया अपना रूल, डायरेक्टर ने एक्टर को लेकर बताई दिलचस्प बात
तमिल फिल्म का रीमेक है सरफिरा
बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' तमिल फिल्म सोरारई पोट्टरू का रीमेक है। इस मूवी में सूर्या ने मुख्य भूमिका निभाई थी। सोराराई पोट्टरू 2020 में रिलीज हुई थी। यह सस्ती हवाई सेवा सिम्प्लीफाई डेक्कन के फाउंडर जीआर गोपीनाथ के जीवन की घटनाओं पर बनी है। इसे पांच नेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम किये थे।