Sangharsh: 'प्रोफेसर' पर भारी पड़े थे 'लज्जा शंकर पांडे', पब्लिक की उड़ गई थी नींद
Sangharsh 1999 Movie अक्षय कुमार की फिल्म संघर्ष को भला कौन भूल सकता है। इस मूवी में अक्षय और प्रीति जिंटा ने कमाल की एक्टिंग की। वहीं खलनायक के किरदार में एक्टर आशुतोष राणा ने अभिनय की एक नई दास्तां लिखी। आज हिट फिल्में सुपरहिट किस्से में हम अक्षय कुमार की साल 1999 में रिलीज हुई संघर्ष के बारे में बात करेंगे।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Tue, 07 Nov 2023 07:44 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म की है। 1999 में डायरेक्टर तनुजा चंद्रा के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा की 'संघर्ष' अपने आप में एक बेहद खास फिल्म है।
90 के दशक की सबसे बेहतरीन साइकोलॉजी थ्रिलर 'संघर्ष' (Sangharsh) को लेकर आज 'हिट फिल्में,सुपरहिट किस्से' में चर्चा की जाएगी। इस फिल्म में बी टाउन एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी एक अहम किरदार अदा किया, जबकि निगेटिव रोल में बॉलीवुड कलाकार आशुतोष राणा ने अभिनय की परिभाषा को बदल कर रख दिया।
प्रीति जिंटा नहीं थी पहली पसंद
अगर आपने फिल्म 'संघर्ष' को देखा हो आपको ये पता होगा कि इस मूवी में प्रीति जिंटा सीबीआई ऑफिसर रीत के किरदार में नजर आई हैं। हालांकि इस मूवी के लिए डायरेक्टर तनुजा चंद्रा और मेकर्स की पहली पसंद प्रीति नहीं थीं। बताया जाता है इस रोल के लिए 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को अप्रोच किया गया था।
हालांकि उन्होंने इस मूवी के लिए हां नहीं बोला और फिर मेकर्स ने 'संघर्ष' की कहानी प्रीति को सुनाई और उन्होंने बिना किसी देरी के इस मूवी को हां बोल दिया और इस तरह से रीत के रोल में प्रीति जिंटा ने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा और जमकर वाहवाही लूटी।
'संघर्ष' में आशुतोष राणा ने लूटी महफिल
मशहूर फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट के विशेष फिल्म बैनर तले बनी 'संघर्ष' में अभिनेता आशुतोष राणा ने ऐसी गजब की एक्टिंग की, जिसकी छाप अब तक फैंस के दिलों पर बनी हुई है। लज्जा शंकर पांडे के खलनायक किरदार में एक्टर ने शानदार काम किया है। मासूम बच्चों की बली देने वाले इस विलेन के रोल में आशुतोष राणा बेहद खूंखार दिखे हैं।
कर्कश और खतरनाक आवाज के जरिए आशुतोष नेगेटिव रोल में खूब जंचे। आलम ये रहा कि इस फिल्म के बाद आशुतोष राणा के करियर को एक नई उड़ान मिली। इतना ही नहीं साल 2000 में इस किरदार के लिए आशुतोष राणा को बेस्ट नेगेटिव रोल में फिल्मफेयर का पुरस्कार मिला।ये भी पढ़ें- Indian: महीनों तक सिनेमाघरों में चली Kamal Haasan की 'इंडियन', 27 साल बाद आ रहा सीक्वल