Move to Jagran APP

Akshay Kumar Character in Ram Setu: 'राम सेतु' में ऐसा होगा अक्षय कुमार का किरदार? फिल्म की कहानी को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

Akshay Kumar Character in Ram Setu अक्षय कुमार की फिल्म अपनी कहानी को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में अभिनेता एक आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका में नजर आने वाले हैं जो गुफा से रास्ते से राम सेतु की लोकेशन तक पहुंचते हुए दिखाई देंगे।

By Nitin YadavEdited By: Updated: Wed, 15 Jun 2022 05:29 PM (IST)
Hero Image
Akshay Kumar character will be like this in 'Ram Setu'?.
नई दिल्ली, जेएनएन। Akshay Kumar Character in Ram Setu: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। एक साल में उनकी 4 से 5 फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होती हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर उंमदा प्रदर्शन करती हैं। लेकिन साल 2022 उनके लिए अभी तक कुछ खास साबित नहीं हुआ है।

इस साल अब तक उनकी दो फिल्में रिलीज हुई और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह आ गिरी हैं। अब उनकी आगामी फिल्म राम सेतु को लेकर दर्शकों काफी उम्मीदें हैं। निर्माता अब तक फिल्म के कई पोस्टर रिलीज कर चुके हैं, लेकिन फिल्म की कहानी को लेकर सस्पेंस अभी तक बरकरार बना हुआ है। जिसको जानने के लिए फैंस बेहद उत्साहित है कि फिल्म में क्या दिखाया जाएगा।

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

इस फिल्म में अक्षय कुमार आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जो गुफा से रास्ते से राम सेतु की लोकेशन तक पहुंचते हुए दिखाई देंगे। अब बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा करते फिल्म के फ्लॉट को लेकर दिलचस्प जानकारी साझा की है।

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

रिपोर्ट के अनुसार, राम सेतु रामायण और महाभारत के दिनों में भारतीय संस्कृति की प्राचीन पौराणिक कलाकृतियों की खोज पर आधारित होगी। ये देश की जड़ों और आस्था और आध्यात्मिक मान्यताओं का उत्सव है। फिल्म अक्षय में कलाकृतियों का पता लगाने के वाले एक कैरेक्टर को निभा रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अभिषेक शर्मा का निर्देशन में बन रही हैं राम सेतु का निर्माण कैप ऑफ गॉड फिल्म के बैनर तेल किया जा रहा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

आपको बता दें, फिल्म की शूटिंग को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में पूजा अर्चना के बाद शुरू किया गया था। इसके बाद फिल्म को अलग-अलग लोकेशंस पर फिल्माया गया हैं।

इन फिल्मों में भी आएंगे नजर

वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो राम सेतु के अलावा बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसमें सेल्फी, सोरारई पोटरू, रक्षा बंधन जैसी बड़ी फिल्मों में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।