Move to Jagran APP

Akshay Kumar ने दी ये बड़ी कुर्बानी, निर्माता के हालात देख वेलकम 3 और हेरा-फेरी 3 को लेकर लिया ये फैसला

Akshay Kumar Cut Down His Fees सोशल ड्रामा फिल्म OMG 2 के बाद अब अक्षय कुमार अपने फैंस को गुदगुदाने की तैयारी कर रहे हैं। इस वक्त वह दो सफल फिल्मों वेलकम 3 और हेरा-फेरी 3 को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अक्षय कुमार ने दोनों फिल्मों की फीस में कटौती की है।

By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Wed, 13 Sep 2023 05:34 PM (IST)
Hero Image
Akshay Kumar Cut Down His Fees for Welcome 3 and Hera Pheri 3 / Photo- IMDB
नई दिल्ली, जेएनएन। Akshay Kumar Cut Fees For Welcome 3 And Hera Pheri: अक्षय कुमार बॉलीवुड के वो सुपरस्टार हैं, जो एक साल में 1 या 2 नहीं, बल्कि 3 से 4 प्रोजेक्ट पर काम करते हैं। साल 2023 में उनकी फिल्म OMG 2 ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जोकि 'गदर 2' के साथ सिनेमाघरों में क्लैश हुई थी।

इस फिल्म के बाद अब अक्षय कुमार अपनी दो सफल फिल्मों की फ्रेंचाइजी को लेकर चर्चा में हैं। खिलाड़ी कुमार हेरा फेरी 3 और वेलकम 3 की शूटिंग की तैयारी में जुट गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों ही कॉमेडी फिल्मों के लिए अक्षय कुमार ने अपनी फीस में कटौती की है।

वेलकम 3 और हेरा फेरी 3 के लिए अक्षय ने की फीस कम

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब अक्षय कुमार को ये जानकारी मिली थी कि हेरा फेरी 3 में उनकी जगह कार्तिक आर्यन को कास्ट कर लिया गया है, तो ये बात सुनकर खिलाड़ी कुमार को काफी दुःख पहुंचा था।

फैंस ने भी इस खबर के सामने आने के बाद कार्तिक आर्यन को 'राजू' के रूप में अपनाने से साफ इनकार कर दिया था, जिसके बाद खुद अक्षय ने आगे बढ़कर निर्माता फिरोज नाडियाडवाला से अपने गिले-शिकवे दूर किये और वह दोनों फिल्मों के लिए ऑनबोर्ड आए। लेकिन जब अक्षय कुमार को निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की आर्थिक स्थिति के बारे में पता चला, तो उन्होंने अपनी फीस कम करने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें: Welcome 3: पैसों को लेकर विवादों में फंसी 'वेलकम 3' के टीजर पर खर्च हुए करोड़ों, 30 दिन में तैयार हुआ वीडियो

फीस में कटौती कर अक्षय कुमार शेयर करेंगे प्रॉफिट

इस रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार को फिरोज नाडियाडवाला की फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में जब पता लगा, तो उन्होंने अपनी फीस की कुर्बानी दी। हालांकि, वेलकम 3 और हेरा-फेरी 3 के लिए लोगों में दीवानगी और फिल्म के पोटेंशियल को देखते हुए अक्की ने फिरोज नाडियाडवाला के साथ फिल्म का प्रॉफिट शेयर करने का निर्णय लिया।

रिपोर्ट्स की मानें तो निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के पास उनका पूरा IP कंट्रोल है। निर्माता खिलाड़ी कुमार के साथ दोनों ही फिल्मों से होने वाली कमाई का प्रॉफिट शेयर करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार ने खुद निजी तौर पर जियो स्टूडियो से बात की और उन्हें फिरोज नाडियाडवाला के साथ ऑनबोर्ड लेकर आए।

अक्षय कुमार ने सभी प्रॉब्लम का निकाला एक हल 

रिपोर्ट्स की मानें तो जियो स्टूडियो को ऑनबोर्ड आने से एक तो फिल्म के ठंडे बस्ते में जाने का रिस्क खत्म हो गया। इसके अलावा फिरोज नाडियाडवाला को भी अपने कर्जों से छुटकारा मिल जाएगा और फ्रेंचाइजी के रिवाइव होने से अक्षय कुमार को भी जियो से उनका प्रॉफिट मिल जाएगा।

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

आपको बता दें कि 'वेलकम-3' अक्षय कुमार और रवीना टंडन लगभग 17 साल बाद स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडिस, परेश रावल, सुनील शेट्टी सहित कई सितारे मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें: Welcome 3 का हिस्सा न होने पर नाना पाटेकर का फूटा गुस्सा, बोले- उन्हें लगता है हम पुराने हो गए