अयोध्या के बंदरों के लिए दानदाता बने Akshay Kumar, ससुर राजेश खन्ना के नाम पर दी करोड़ों की धनराशि
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार Akshay Kumar अपनी फिल्मों के अलावा समय-समय पर कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं जिसकी वजह से वह लाइमलाइट में बने रहते हैं। खबर है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के शहर अयोध्या (Ayodhya) के बंदरों के सरंक्षण के लिए करोड़ों की धनराशि दान की है। खास बात ये है उन्होंने डोनेशन अपने माता-पिता और ससुर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के नाम पर दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म इंडस्ट्री के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, जो अपनी कमाई में से अक्सर कुछ न कुछ धनराशि दान में देते रहते हैं। फिलहाल उत्तर प्रदेश के शहर अयोध्या के बंदरों के सरंक्षण के लिए अक्षय ने बड़ा सराहनीय कदम उठाया है।
खबर है कि अक्की ने इन बेजुबानों खातिर करोंडों रुपये का दान दिया है। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने ये दान अपने माता-पिता और ससुर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के नाम पर दिया है। सोशल मीडिया पर अक्की के इस काम की काफी तारीफ की जा रही है।
अक्षय कुमार ने दिया दान
हर साल अयोध्या में दीवाली के मौके पर भव्य दीपोत्सव मनाया जाता है। इस बार राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या में दीवाली का त्योहार मनाया जाएगा। इससे पहले अभिनेता अक्षय कुमार ने अयोध्या के बंदरों के लिए बड़ा कदम उठाया है और 1 करोड़ रुपये की धनराशि दान की है।खबरों के मुताबिक दरअसल अयोध्या में बंदरों के खाना-पान के लिए अजंनेया नाम का एक ट्रस्ट सालों से काम कर रहा है। इस ट्रस्ट के कर्ताधर्ता जगतगुरु राघावचार्य ने इस अभियान में पहल में शामिल होने के लिए अक्षय कुमार से अनुरोध किया। अक्षय को उनका ये प्रस्ताव पसंद आया और उन्होंने बंदरों के खाने के लिए 1 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया है।
अक्षय ने ये दान अपने दिवंगत माता-पिता अरुणा भाटिया और हरिओम भाटिया के साथ-साथ सुसर राजेश खन्ना के नाम पर ट्रस्ट को दिया है। ट्रस्ट के सदस्य की तरफ से अक्षय कुमार के इस सराहनीय कदम की जमकर तारीफ की जा रही है और उन्हें नेकदिल इंसान बताया जा रहा है। मालूम हो कि राम मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या में बंदरों की संख्या में काफी इजाफा देखा गया और उनके रख-रखाव के लिए अक्षय का ये दान काफी मददगार साबित होगा।