अक्षय की फिल्म केसरी सेट पर लगी आग से हुआ इतने करोड़ का नुकसान
सूत्रों के मुताबिक करण की कंपनी को बीमा दावे की रकम जल्द ही मिल जायेगी।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 15 May 2018 01:59 PM (IST)
मुंबई। बैटल ऑफ़ सारागढ़ी की कहानी पर बन रही अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के सेट से पिछले महीने एक बुरी ख़बर आई थी। महाराष्ट्र के वाई में चल रही शूटिंग के सेट हुए इस हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ था लेकिन सेट पर भारी नुकसान हुआ था, जिसका मूल्यांकन कर लिया गया है।
ख़बर है कि धर्मा प्रोडक्शन के बैनर पर बन रही इस फिल्म के लिए करण जौहर ने पहले ही बीमा करवा रखा था। सूत्रों के मुताबिक बीमा कंपनी के अधिकारियों ने पिछले दिनों मौके का मुआयना किया और सारी जांच के बाद अपनी जो रिपोर्ट बना कर दी उसमें आठ करोड़ रूपये का नुकसान बताया गया है। करण ने अपनी कंपनी की नीतियों के तहत पहले से ही फिल्म के सेट का बीमा करवाया था। जानकारी के मुताबिक बीमा कंपनी की रिपोर्ट में बताया गया है कि केसरी की शूटिंग के लिए सेट खुले इलाके में लगाया गया था और इस कारण तेज़ हवा में आग बड़ी ही तेज़ी से फैली और ज़्यादा क्षति हुई। आग से शूटिंग के दौरान काम में आने वाले उपकरण नष्ट हो गएl हालांकि करण की तरफ़ से इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक करण की कंपनी को बीमा दावे की रकम जल्द ही मिल जायेगी। बताते हैं कि इस आग से करीब दस दिनों तक शूटिंग में रूकावट रही लेकिन बाद में शूटिंग शुरू हो गई और जल्द ही हिमाचल के स्पीति में भी शूटिंग होगी। वाई में जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी और हादसा हुआ था तो अक्षय कुमार अपना काम ख़त्म कर निकल चुके थे। बताते हैं कि फिल्म के क्लाइमेक्स में बैटल ऑफ सारागाढ़ी के सीन को शूट किया जा रहा था और उसी दौरान युद्ध सीन में कुछ बम एक्सप्लोजन किये गए जिसके चलते आग लग गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्लाइमेक्स में बैटल अॉफ सारागाढ़ी के सीन को शूट किया जा रहा था। इसलिए युद्ध सीन में कुछ बम एक्सप्लोजन भी शामिल थे। एक एक्सप्लोजन हुआ जिसने बड़ा रूप ले लिया और पूरे सेट पर आग लग गई।
अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही केसरी, 1857 के सारागढ़ी के युद्ध की कहानी है। फिल्म में अक्षय कुमार हविलदार सिंह का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने उस समय की इंडो-ब्रिटिश आर्मी का नेतृत्व किया था। फिल्म में परिणीति चोपड़ा उनकी हीरोइन हैं l ये वही फिल्म है जिसके लिए सलमान ने भी प्रोड्यूस करने की दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन वो बाद में हट गए। फिल्म केसरी 22 मार्च 2019 को रिलीज़ होगी।यह भी पढ़ें: Box Office: आलिया की राज़ी ने चार दिन में इतना पैसा कमा लिया...तालियां