Akshay Kumar ने पृथ्वीराज सुकुमारन के लिए तोड़ा था अपना नियम, बड़े मियां छोटे मियां शूटिंग में किया ये बदलाव
Salaar Actor Prithviraj Sukumaran मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। प्रभास के साथ फिल्म सालार के अलावा वह अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में भी विलेन की भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे। हाल ही में पृथ्वीराज सुकुमारन ने एक बातचीत में बताया कि कैसे अक्षय ने उनके लिए अपना बड़ा नियम ब्रेक किया था।
इस फिल्म के लिए बड़े मियां छोटे मियां छोड़ने वाले थे पृथ्वीराज सुकुमारन
ये तो सब जानते हैं कि अक्षय कुमार न सिर्फ बॉलीवुड के सबसे डिसिप्लिन एक्टर हैं, बल्कि वह अकेले ऐसे अभिनेता हैं, जो अपनी फिल्मों के शेड्यूल जल्द से जल्द खत्म कर देते हैं। हालांकि, अपने इस नियम को अक्षय कुमार ने साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन के लिए तोड़ दिया था, क्योंकि वह चाहते थे कि वह अली अब्बास जफर की 'बड़े मियां छोटे मियां' का हिस्सा बने।The script of #BMCM is fantastic and the character I am playing in this film is amazing 💥:- #PrithvirajSukumaran #BMCM #AkshayKumar #tigershroff pic.twitter.com/F8mFedIje8
— ༄ॐSwєtαᴮᴹᶜᴹ🔥࿐ (@Swetaakkian) December 17, 2023
अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज सुकुमारन के लिए बदला था नियम
आपको बता दें कि बड़े मियां छोटे मियां में पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा फैंस को पहली बार अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी। दोनों मूवी में भरपूर एक्शन करते हुए नजर आएंगे। फिल्म से तीनों के पोस्टर सामने आ चुके हैं।यह भी पढ़ें: Prithviraj Sukumaran की हुई पैर की सर्जरी, एक्टर ने सोशल मीडिया पर दिया अपना हेल्थ अपडेट"10 साल बाद मैं हिंदी फिल्म कर रहा था और दुर्भाग्यवश ये फिल्म दूसरी हिंदी मूवी के साथ क्लैश कर रही थी, जिसके साथ मेरा पहले से एक कमिटमेंट था। उसके बाद मैंने अली से कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं बड़े मियां छोटे मियां कर पाऊंगा, क्योंकि मैंने वहां पर अपनी डेट्स दी हुई हैं। वह मनाली में शूट कर रहे थे और अली लंदन में अक्षय कुमार-टाइगर सबके साथ शूट कर रहे थे। बड़े एक्टर्स की एक साथ डेट मैच करना बहुत ही मुश्किल था। इसलिए मैंने अली को सॉरी बोला क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि उनका पूरा शेड्यूल हिल जाए। जब लेट नाइट मैं 'सालार' का क्लाइमेक्स शूट कर रहा था, उस दौरान मुझे अली का फोन आया और उन्होंने कहा कि मैंने अक्षय सर से बाय की है, तुम बताओ कब आ सकते हो, तब हम शूटिंग करेंगे। तो ये बहुत ही आभारपूर्ण अनुभव था, क्योंकि एक फिल्म मेकर को ये लग रहा है कि आपका फिल्म में होना उनके लिए महत्वपूर्ण है, जिसके लिए वह अपना शेड्यूल इधर से उधर करने के लिए तैयार हो गए। तो वो फोन कॉल मेरे लिए बहुत यादगार पल है"।