India VS Bharat: अक्षय कुमार ने बदली Mission Raniganj की टैगलाइन, अब ये हो गया फिल्म का पूरा टाइटल
Mission Raniganj अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) ने अपनी आने वाली फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया है । इस पोस्टर में वह माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के अवतार में नजर आ रहे हैं । इसी के साथ उन्होंने बताया है कि मिशन रानीगंज का टीजर कल यानी गुरुवार को रिलीज होगा ।
By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Wed, 06 Sep 2023 07:01 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Mission Raniganj The Great BHARAT Rescue: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हाल ही में फिल्म ‘ओएमजी 2’ में नजर आए थे। जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। वहीं अब एक्टर अपनी एक और नई फिल्म लेकर आ रहे हैं।
बीते दिनों एक्टर ने अपनी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' का खुलासा किया था। हालांकि अब इस मूवी का नाम बदलकर 'मिशन रानीगंज' कर दिया है। इसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है।
'मिशन रानीगंज' का मोशन पोस्टर रिलीज
खिलाड़ी कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस पोस्टर में वह माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के अवतार में नजर आ रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया है कि 'मिशन रानीगंज' का टीजर कल यानी गुरुवार को रिलीज होगा। बता दें, ये फिल्म जसवंत और उनकी बहादुरी की कहानी पर है। 1989 में जसवंत ने जमीन से 350 फीट नीचे फंसे 65 माइनर्स को बचाया था।
View this post on Instagram
जानें कब रिलीज होगी फिल्म
मोशन पोस्ट को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, 1989 में, एक आदमी ने असंभव को हासिल कर लिया। 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में #मिशनरानीगंज के साथ भारत के सच्चे नायक की कहानी देखें। टीजर कल रिलीज होगा। बता दें, इस फिल्म का नाम कई बार बदला गया। पहले ‘द ग्रे इंडियन एस्केप’ कर दिया गया। इसके बाद फिल्म का नाम ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ किया गया और अब 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' रखा गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि भारत vs इंडिया के चलते एक्टर ने भी अपनी मूवी का नाम बदला है।
परिणीति चोपड़ा का पोस्ट
परिणीति चोपड़ा ने भी इस मोशन पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, लेकिन उन्होंने भारत की जगह इंडियन ही लिखा है। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- एक असंभव मिशन,एक हीरो, और उसकी कहानी। 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में #मिशनरानीगंज के साथ 'इंडियन' के सच्चे नायक की कहानी देखें।
अक्षय कुमार संग परिणीति चोपड़ा आएंगी नजर
बता दें, इस फिल्म की शूटिंग ज्यादातर लंदन में बने पूजा एंटरटेनमेंट के स्टूडियो में हुई है। फिल्म के निर्देशक टीनू सुरेश देसाई हैं और ये फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी। एक बार फिर दर्शकों को अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी देखने को मिलेगी। इससे पहले दोनों फिल्म ‘केसरी’ में साथ नजर आए थे।