गुलशन कुमार की बायोपिक 'Mogul' को लेकर जानिए अक्षय कुमार के दिल की बात
मुगल के एलान के साथ इसका फ़र्स्ट लुक भी रिलीज़ किया गया था और तब अक्षय ने इंटरव्यूज़ में कहा था कि वो गुलशन कुमार की शख़्सियत से काफ़ी प्रभावित हैं।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Mon, 08 Jan 2018 10:39 AM (IST)
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अक्षय कुमार इन दिनों ऐसी फ़िल्मों पर ज़्यादा ज़ोर दे रहे हैं, जिनमें आम दर्शक के लिए मसाला तो हो ही, साथ ही कंटेंट भी भरपूर मात्रा में हो, ताकि संजीदा दर्शक भी उसका लुत्फ़ उठा सकें। जॉली एलएलबी2 और टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फ़िल्में इसी बानगी हैं। हाल ही में ख़बर आयी थी कि कंटेंट के लिए इसी सजगता के चलते अक्षय ने टी सीरीज़ के स्वामी स्वर्गीय गुलशन कुमार पर बनने वाली बायोपित मुगल में काम करने से इंकार कर दिया, पर अब अक्षय ने इस ख़बर की सच्चाई बतायी है।
आपको याद होगा कि मुगल के एलान के साथ इसका फ़र्स्ट लुक भी रिलीज़ किया गया था और तब अक्षय ने इंटरव्यूज़ में कहा था कि वो गुलशन कुमार की शख़्सियत से काफ़ी प्रभावित हैं, इसलिए फ़िल्म कर रहे हैं। यही वजह है कि जब ऐसी ख़बरें आयीं कि अक्षय ने इस फ़िल्म से क़दम पीछे खींच लिये हैं तो लोगों को काफ़ी हैरानी हुई। वजह बतायी गयी थी कि अक्षय को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आयी, इसलिए उन्होंने इनकार किया था। अक्षय कुमार से जब फ़िल्म की प्रोगेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह फ़िल्म कर रहे हैं। जागरण डॉट कॉम से बातचीत में अक्षय ने कहा कि अभी फ़िल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। फ़िल्म की स्क्रिप्ट जैसे ही पूरी हो जायेगी, इस पर काम शुरू होगा। फिर जब अक्षय से पूछा गया कि ख़बरें आ रही थीं कि उन्होंने फ़िल्म छोड़ दी है तो उन्होंने बस यही कहा कि स्क्रिप्ट पूरी हो जाने पर ही इस पर काम शुरू होगा। अभी काफी इनिशियल स्टेज पर है।यह भी पढे़ं: कंगना रनौत का तो पता नहीं, लेकिन नेपोटिज़्म ने नये साल में भी करण का पीछा नहीं छोड़ा
अक्षय अपने करियर के बेहतरीन दौर में हैं। उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता के साथ आलोचकों को भी पसंद आती हैं। 25 जनवरी को अब उनकी पैड मैन रिलीज़ होने वाली है, जो एक बायोपिक फ़िल्म है। आर बाल्की निर्देशित इस फ़िल्म के ज़रिए अक्षय मासिक धर्म को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों के प्रति जागरूकता और स्वच्छता का संदेश देंगे।