पीएम मोदी ने नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग 'गरबो' के लिखे लिरिक्स, चिंता में आए अक्षय कुमार, बोले- 'हम कहां जाएं'
नवरात्रि का त्योहार शुरू हो चुका है। देशभर में इस फेस्टिवल की धूम मची है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्र के लिए स्पेशल सॉन्ग के लिरिक्स लिखे हैं। इस गाने की हार और तारीफ हो रही है। साथी पीएम मोदी के अंदर छिपे लिरिसिस्ट की भी चर्चा है। स्पीच अक्षय कुमार ने गाना सुनने के बाद एक बात कही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग 'गरबो' के लिरिक्स लिखे हैं। हाल ही में यह गाना रिलीज हुआ, जिसे वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगी। ध्वनि भानुशाली की आवाज में सजे इस गाने की हर तरफ चर्चा है। कई लोगों ने पीएम मोदी द्वारा लिखे गए लिरिक्स की तारीफ की। वहीं, जब अक्षय कुमार ने गाने को सुना, तो उन्हें एक बात की चिंता सताने लगी, जिसकी शिकायत उन्होंने पीएम मोदी से की है। आइए जानते हैं कि क्या है माजरा।
गाना सुन चिंतित हुए अक्षय कुमार
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखा गया 'गरबो' आने वाले दिनों में नवरात्रि सेलिब्रेशन के दौरान बजने वाला है। इस सॉन्ग का मकसद नवरात्रि के दौरान एकता और सांस्कृतिक विविधता को दिखाना है। ध्वनि भानुशाली में गाने को आवाज दी है और साथ ही एक्टिंग भी की है। अक्षय कुमार को गाना पसंद तो आया, लेकिन एक बात की चिंता भी सताने लगी।