Move to Jagran APP

अक्षय कुमार ने बता दी 'नाम शबाना' की कहानी, जासूसी के बारे में नहीं है फ़िल्म...

अक्षय का किरदार जब एक मिशन के लिए काठमांडू जाता है तो तापसी उस मिशन पर उनके साथ होती हैं। इसके बाद उनका किरदार फ़िल्म में नहीं दिखाया जाता।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Wed, 22 Feb 2017 05:21 PM (IST)
Hero Image
अक्षय कुमार ने बता दी 'नाम शबाना' की कहानी, जासूसी के बारे में नहीं है फ़िल्म...

मुंबई। 'रनिंग शादी' के बाद तापसी पन्नू की अगली फ़िल्म 'नाम शबाना' है, जिसमें वो स्पाई एजेंट के रोल में नज़र आने वाली हैं। ख़ास बात ये है कि 'नाम शबाना' जासूसी के बारे में कम, जासूसों के बारे में ज़्यादा है। ये खुलासा ख़ुद अक्षय कुमार ने किया है।

'नाम शबाना' को हिंदी सिनेमा की पहली स्पिन ऑफ़ (Spin Off) फ़िल्म भी कहा जा रहा है। स्पिन ऑफ़ वो फ़िल्में होती हैं, जिनकी कहानी किसी और फ़िल्म में से किसी एक करेक्टर को उठाकर लिखी जाती है। मसलन, 'बेबी' में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था, जबकि तापसी पन्नू ने केमियो किया था। अक्षय का किरदार जब एक मिशन के लिए काठमांडू जाता है तो तापसी उस मिशन पर उनके साथ होती हैं। इसके बाद उनका किरदार फ़िल्म में नहीं दिखाया जाता। 'नाम शबाना' तापसी के उसी किरदार पर आधारित है। हाल ही में हुई मीडिया से मुलाक़ात में अक्षय ने कहा कि ये फ़िल्म इसलिए अलग है। मिशन पर आधारित फ़िल्में तो ख़ूब आई हैं, लेकिन इस फ़िल्म में दिखाया जाएगा कि जासूस कैसे बनते हैं।

इसे भी पढ़ें- करियर तक बर्बाद करने की धमकी मिल चुकी मुझे, कंगना का बयान

फ़िल्म में तापसी काफी एक्शन कर रही हैं, जिसके लिए उन्होंने अक्षय कुमार से मदद ली है। 'नाम शबाना' की शूटिंग हाल ही में पूरी की है और इसकी जानकारी फैंस के साथ साझा की है।

इसे भी पढ़ें- एक बार फिर दिखीं सोनम आनंद आहूजा के साथ, शेयर किया वीडियो

'नाम शबाना' 31 मार्च को रिलीज़ हो रही है। शिवम नायर डायरेक्टिड 'नाम शबाना' में अक्षय कुमार केमियो कर रहे हैं। फ़िल्म को नीरज पांडेय ने को-प्रोड्यूस किया है, जिन्होंने 'बेबी' डायरेक्ट की थी। साउथ इंडियन सुपर स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने तापसी को इस फ़िल्म में ज्वाइन किया है। इनके अलावा एली एव्राम और मनोज बाजपेयी भी अहम रोल्स में दिखने वाले हैं।