OMG 2 को A सर्टिफिकेट मिलने पर Akshay Kumar ने सेंसर बोर्ड पर कसा तंज! बोल दी ऐसी बात कि फैंस भी कर रहे सपोर्ट
Akshay Kumar on OMG 2 हालिया रिलीज फिल्म ओएमजी 2 को लेकर फैंस में बज बना हुआ है। फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है जिसका मतलब है कि इस पर एज रेस्ट्रिक्शन है। इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डीसेंट कलेक्शन कर रही है। हाल ही में अक्षय कुमार एक थिएटर में पहुंचे जहां उन्होंने फिल्म को स्कूलों में दिखाने की बात कही। फैंस ने भी फिल्म पर रिएक्शन दिया।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 13 Aug 2023 05:46 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' ट्रेलर रिलीज के बाद से हेडलाइन्स में बनी हुई है। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेकरार थे और उनका ये इंतजार 11 अगस्त को खत्म हुआ, जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। एडल्ट एजुकेशन पर बनी इस मूवी ने दो दिनों में 25 करोड़ तक की कमाई कर ली है। इंडिपेंडेंस डे पर इसके कलेक्शन में इजाफा होने की उम्मीद है। अलग टाइप का कंटेंट होने की वजह से फिल्म को ए सर्टिफिकेट से नवाजा गया है।
फैंस के बीच पहुंचे अक्षय कुमार
अमिता राय के निर्देशन में बनी 'ओएमजी 2' को लेकर कुछ जगह विरोध किए जा रहे हैं, लेकिन ओवरऑल फिल्म ऑडियंस को पसंद आ रही है। लोगों का कहना है कि यह मूवी महज एंटरटेनमेंट का जरिया नहीं है, बल्कि महत्वपूर्ण संदेश देने वाली फिल्म है। देशभर में फिल्म को लगभग 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। हाल ही में पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार फैंस का रिएक्शन जानने के लिए एक थिएटर में पहुंचे।
स्कूलों में दिखानी चाहिए फिल्म
थिएटर में फैंस के बीच पहुंचे अक्षय कुमार ने न सिर्फ खिलाड़ी कुमार ने फिल्म का फीडबैक लिया, बल्कि स्कूलों में फिल्म को दिखाने की बात कही। उन्होंने कहा, ''कमाल की बात बताऊं, ये पहली एडल्ट फिल्म है, जो टीनएजर्स के लिए बनी है। दरअसल, ये सब स्कूल में दिखाना चाहिए।''ए सर्टिफिकेट हटाने की मांग
'ओएमजी 2' को ए सर्टिफिकेट मिला है। यानी कि फिल्म को 18 साल के कम उम्र के बच्चे नहीं देख सकते। फिल्म देखने के बाद फैंस ने इसके सब्जेक्ट की तारीफ की है। उनका कहना है कि 'ओएमजी 2' से ए सर्टिफिकेट हाटकर यूए सर्टिफिकेट देना चाहिए। यह ऐसी फिल्म है, जिसे हर किसी को देखनी चाहिए।