Chandigarh Mein Song: गुड न्यूज़ के साथ पार्टी शुरू, रिलीज़ हुआ पहला गाना
Chandigarh Mein Song चंड़ीगढ़ में का ऑडियो वर्जन हुआ रिलीज़। अक्षय कुमार ने किया ट्वीट कर दी जानकारी।
By Rajat SinghEdited By: Updated: Wed, 27 Nov 2019 03:47 PM (IST)
नई दिल्ली,जेएनएन। Chandigarh Mein Song: अक्षय कुमार ने साल के अंत के लिए सारी तैयारी कर ली है। एक और 'गुड न्यूज़' दे रहे हैं, तो दूसरी ओर पार्टी के लिए सॉन्ग भी। अक्षय कुमार ने अपनी फ़िल्म 'गुड न्यूज़' का पहला गाना 'चंड़ीगढ़ में' रिलीज़ कर दिया है। हालांकि, फिलहाल इसका ऑडियो वर्ज़न ही रिलीज़ किया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही इसका वीडियो जारी किया जाएगा।
अक्षय कुमार ने ट्वीट करे के इस गाने का ऑडियो वर्ज़न रिलीज़ किया। इससे पहले इस गाने का वीडियो टीज़र भी आ चुका है। इस गाने को हार्डी संधू, बादशाह, असीस कौर और लीसा मिश्रा ने आवाज़ दी है। वहीं, इस गाने को तनिष्क बाग्ची ने संगीत दिया है। गाने में म्यूजिक बिलकुल डिस्को वाला है।
#ChandigarhMein song has arrived...now it's time for you to arrive on the dance floor! Video out in the evening! #GoodNewwz#KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @Advani_Kiara @karanjohar @apoorvamehta18 @ShashankKhaitan @raj_a_mehta @NotSoSnob @Its_Badshah @HARRDYSANDHU @lisamishra pic.twitter.com/LSbYUDfkno
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 27, 2019दंबग के बाद 'गुड़ न्यूज' में भी एक फार्मूला देखने को मिल रहा है। पहले गाने का टीज़र लॉन्च किया जाता है। इसके बाद उस गाने का ऑडियो रिलीज़ किया जाता है। सबसे आखिरी में गाने का वीडियो रिलीज़ किया जाता है। 'गुड न्यूज़' में भी यह फार्मूला अपनाया जा रहा है। हालांकि, प्रमोशन के लिए अक्षय ने 'बाला' गाने के स्टेप्स की तरह इसके स्टेप्स को प्रमोट करने की कोशिश की है। हाउसफुल-4 के गाने का स्टेप वायरल हुआ था, अब देखना होगा कि इस गाने का होता है या नहीं?
बता दें कि 'गुड न्यूज़' इस साल अक्षय कुमार का आखिरी फ़िल्म होगी। अक्षय की इस साल चौथी फ़िल्म है। इससे पहले वह 'हाउसफुल-4', 'केसरी' और 'मिशन मंगल' बना चुके हैं। इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर ख़ान स्क्रीन शेयर कर रही है। इससे पहले अक्षय और करीना कपूर 'गब्बर इज बैक' में एक साथ स्क्रीन पर नजर आए थे। हालांकि, उसमें करीना का स्पेशल एपीयरेंस था। गुड न्यूज़ में करीना और अक्षय के अलावा कियारा आडवाणी और दलजीत दोसांझ भी मुख्य किरदारों में शामिल हैं। यह फ़िल्म क्रिसमस के मौके पर 27 दिसंबर को रिलीज़ होगी।