'लोग पर्सनल चले जाते हैं', Akshay Kumar ने फिर आलोचना पर तोड़ी चुप्पी, असफलता से भी नहीं मानेंगे हार
एक्शन हिस्टॉरिकल और बायोपिक के बाद एक बार फिर अक्षय कुमार कॉमेडी जॉनर में वापसी कर रहे हैं। खेल खेल में (Khel Khel Mein) की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने लगातार हो रही ट्रोलिंग पर बात की है। उन्होंने बताया कि ट्रोलिंग की वजह से उन पर क्या असर पड़ा है। उन्होंने अपनी सफलता और असफलता पर भी बात की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार फिर से दर्शकों को हंसाने के लिए सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। वह सितारों से सजी फिल्म खेल खेल में (Khel Khel Mein) में नजर आने वाले हैं। फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के प्रमोशन के बीच अक्षय कुमार ने खुद को लेकर हो रही आलोचना पर चुप्पी तोड़ी है।
पिछले 2 साल से अक्षय कुमार का चार्म सिनेमाघरों में दर्शकों को नहीं खींच पा रहा है। उन्होंने एक्शन दिखाया और बायोपिक में प्रेरणादायक किरदार निभाए, लेकिन फिर भी दर्शक इंप्रेस नहीं हुए हैं। बॉक्स ऑफिस पर लगातार उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं जिसकी वजह से उनकी आलोचना भी हुई। अब अभिनेता ने आलोचकों को जवाब दिया है और कहा कि असफलता के बावजूद वह अपना काम करते रहेंगे।
ट्रोलिंग पर क्या बोले अक्षय कुमार
पिंकविला के साथ बातचीत में अक्षय कुमार ने आलोचना से डील करने पर कहा कि ये इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति किस बैकग्राउंड से ताल्लुक रखता है और उसने अपनी जिंदगी में क्या किया है। आगे उन्होंने कहा, "एक पर्सनल आलोचना है, जहां लोग पर्सनल चले जाते हैं। एक वह व्यक्ति होता है जो चाहता है कि दूसरा व्यक्ति बेहतर हो, जो वह अपने दिल से कह रहा होता है। इसलिए, मुझे वह पसंद है जिसे मैं बहुत सही तरीके से लेता हूं, मैं इसे समझता हूं, और मैं इसके लिए आगे बढ़ता हूं।"यह भी पढ़ें- एक साथ फिल्म में नजर आ सकते हैं Akshay Kumar और Kartik Aryan? डायरेक्टर के घर के बाहर हुए स्पॉट
सरफिरा एक्टर का कहना है कि जब कोई उनकी सही आलोचना करता है तो वह उसे समझते हैं और समझने के बाद उसके साथ आगे बढ़ते हैं। मतलब खुद में बदलाव लाते हैं।