साल 1993 से 2019 तक ये हैं अक्षय कुमार के दशावतार, 'सूर्यवंशी' है लेटेस्ट
आप यह जानकार चौंक जाएंगे कि अक्षय ने अपने फ़िल्मी करियर में 10 बार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है। यह सिलसिला साल 1993 की फ़िल्म कायदा कानून से चला आ रहा है।
By Shikha SharmaEdited By: Updated: Thu, 07 Mar 2019 10:48 AM (IST)
मुंबई। बॉलीवुड फ़िल्मों में पुलिस के किरदार की बात की जाए तो अमिताभ बच्चन से लेकर अनिल कपूर, संजय दत्त, अजय देवगन और भी कई अभिनेताओं ने इस किरदार को बखूबी से निभाया है। फ़िल्मों में बेहतरीन एक्शन के अलावा कुछ पुलिस वाले किरदारों ने कॉमेडी भी कमाल की है और कभी एक्शन तो कभी कॉमेडी और कभी इन दोनों के कॉम्बिनेशन को परफेक्ट तरीके से पेश करने में माहिर हैं अक्षय कुमार।
आप यह जानकार चौंक जाएंगे कि अक्षय ने अपने फ़िल्मी करियर में 10 बार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है। यह सिलसिला साल 1993 की फ़िल्म 'कायदा कानून' से चला आ रहा है। और अब साल 2019 में भी अक्षय एक बार फिर पुलिस की वर्दी पहने सभीं को एक एक्शन पैक्ड फ़िल्म से एंटरटेन करने वाले हैं। यह फ़िल्म है 'सूर्यवंशी' जिसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं और हाल ही में इन्होने इस फ़िल्म के पोस्टर जारी किये हैं। बता दें कि इस फ़िल्म से अक्षय की एक झलक रोहित ने अपनी पिछली फ़िल्म 'सिम्बा' में दिखा दी थी।यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर की Air Strike से दहलेगा पाकिस्तान, इस एक्टर का मिला साथ!
View this post on Instagram
अक्षय ने 'कायदा क़ानून' के बाद 'मैं खिलाड़ी टू अनाड़ी' (1994), मोहरा (1994), 'सबसे बड़ा खिलाड़ी (1995), 'ख़ाकी (2004), 'आन (2004), 'मेरी बीवी का अवाब नहीं(2004), 'राओड़ी राठौर(2012), खिलाड़ी 786 (2012) में भी पुलिस के किरदार में दिखे थे और अब देखते हैं कि 'सूर्यवंशी' में उनका किरदार कितना अलग होता है। बता दें कि सूर्यवंशी' इस साल ईद पर रिलीज़ होगी।
वैसे, पुलिस की वर्दी में कॉमेडी और अपने रॉन्ची अंदाज़ से इससे पहले हमें कई अभिनेताओं ने एंटरटेन किया है। आइये आपको मिलाते हैं ऐसे ही कुछ पुलिस वालों से। इस लिस्ट में हाल ही में अपना नाम दर्ज करवाया था रणवीर सिंह ने।आप सभी जानते ही होंगे कि रणवीर पिछले साल दिसंबर में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'सिम्बा' में एक पुलिसमैन के किरदार में नज़र आए थे। आपको बता दें कि यह फ़िल्म 'सिंबा' भी रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट की थी।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: मणिकर्णिका की सक्सेस पार्टी में जमकर नाचीं कंगना और अंकिता, देखिये अन्दर की तस्वीरें'सिम्बा' में हमने रोहित शेट्टी की फ़िल्म 'सिंघम' का भी ख़ास कनेक्शन देखा है जिसमें अजय देवगन पुलिस के किरदार में दिखाई दिए थे। 'सिंघम' और 'सिंघम 2' दोनों में ही अजय कि पुलिसगिरी ने जनता को खूब इम्प्रेस किया था और अब 'सिम्बा' में भी रणवीर के साथ अजय का सिंघम अवतार काफी मजेदार था। बॉलीवुड के दबंग ख़ान सलमान भी इस लिस्ट में शामिल हैं। 'दबंग' और 'दबंग2' दोनों में सलमान के मज़ेदार केरेक्टर चुलबुल पाण्डेय को लोगों ने बहुत पसंद किया है। अपने मज़ाकिया केरेक्टर के साथ एक्शन करना...यह सिर्फ सलमान ही कर सकते हैं। वैसे, सलमान फ़िल्म 'वांटेड' में भी पुलिस की वर्दी में दिखाई दिए थे। अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने भी फ़िल्म 'बड़े मियां और छोटे मियां' में ऐसे ही मस्तमौला पुलिस वालों का किरदार निभाया था। इनकी आपसी नोंक-झोंक और कमाल की केमिस्ट्री ने लोगों को खूब इम्प्रेस किया था।फ़िल्म 'थानेदार' में वैसे तो जीतेंद्र और संजय दत्त दोनों ही पुलिस के किरदार में दिखाई दिए थे मगर, जहां जीतेंद्र थे एक सीरियस पुलिसमैन थे वहीं संजय ने निभाया था टपोरी और रॉन्ची पुलिस का किरदार। अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ दोनों को आपने फ़िल्म 'राम लखन' में पुलिस के किरदार में देखा होगा। हालांकि, अनिल का पुलिस वाला किरदार ईमानदार नहीं होता मगर इस किरदार के लिए इनका बिंदास और झकास अंदाज़ उन्हें इस लिस्ट में ज़रूर शामिल करता है।यही नहीं बॉलीवुड फ़िल्मों में रानी मुखर्जी, तब्बू, प्रियंका चोपड़ा, हेमा मालिनी, रेखा, माधुरी दीक्षित, सुष्मिता सेन जैसी कई अभिनेत्रियां भी ख़ाकी वर्दी में नज़र आई हैं।