अक्षय कुमार की Gold का वीरेंद्र सहवाग ने दिया एेसा रिव्यू
फिल्म गोल्ड 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
By Rahul soniEdited By: Updated: Wed, 15 Aug 2018 12:00 PM (IST)
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इससे पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें भारतीय क्रिकेट जगत के पूर्व बिस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने फिल्म का रिव्यू कुछ इस प्रकार किया है।
वीरेंद्र सहवाग ने फिल्म देखने के बाद ट्विटर पर लिखा है कि, थैंक्यू अक्षय कुमार इस स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए। मैं तो इस गोल्ड के लिए पूरी तरह से सोल्ड हो गया। बेहतरीन एक्टिंग और इंस्पायर करने वाली फिल्म। उम्मीद है ये बेहतर साबित होगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरणा दे। वीरेंद्र ने इसके साथ एक फोटो भी शेयर की है जिसमें वे अक्षय कुमार और अपने परिवार के साथ दिखाई दे रहे हैं।
वीरेंद्र सहवाग के जवाब में अक्षय कुमार ने लिखा है कि, स्क्रीनिंग पर आने के लिए शुक्रिया पाजी, ये जानकर खुशी हुई कि आपने इस फिल्म को एंजॉय किया।Thank you @akshaykumar for the special screening. I am totally #SoldForGold. Wonderful performances and a really inspiring movie. May it do well and inspire many. pic.twitter.com/xQULrkj5vM
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 13, 2018
Thank you so much Viru Paaji for coming. So glad to know you enjoyed the film 🙏 https://t.co/F7RDTZ2NxN
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 13, 2018
वीरेंद्र सहवाह के अलावा फिल्म भारतीय क्रिकेट के मशहूर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी देखी और खूब तारीफ की। गौतम ने ट्वीट कर गोल्ड के बारे में लिखा कि, अक्षय ने गोल्ड के जरिए गोल्ड हासिल कर लिया। क्या शानदार शो है मिस्टर खिलाड़ी। भाई आप अपनी एक्टिंग से इतिहास के साथ न्याय कर रहे हैं।मुझे ये फिल्म बहुत पसंद आई।
जवाब में अक्षय ने भी गौतम गंभीरा का शुक्रिया अदा किया।@akshaykumar bags a ‘gold’ with #Gold the movie. What a show Mr Khiladi!!! You doing justice to history bro. Absolutely loved the movie #IndiaTurnsGold #GoldInDelhi
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 12, 2018
यह भी पढ़ें: Box Office: इस 15 अगस्त पर गोल्ड और सत्यमेव जयते, कौन मारेगा पहले दिन बाज़ी यह भी पढ़ें: आज़ादी के पर्व से पहले सलमान खान दी चाहने वालों को ये सलाहआपको बता दें कि, फिल्म गोल्ड की कहानी 1948 में लंदन में हुए 14वें ओलम्पिक की कहानी से जुड़ी है, जब भारत ने स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में शिरकत थी और देश को पहला गोल्ड मेडल मिला था। इस फिल्म के माध्यम से भारतीयों द्वारा जीत हासिल करने के सपने और 1948 में हुए लंदन के 14वें ओलम्पिक खेलों में एक साथ मिलकर स्वर्ण पदक जीतने की कहानी का फिल्मांकन किया गया है। फिल्म का निर्देशन रीमा कागती ने किया है।Thank you so much brother that's very generous of you, tried my best🙏 https://t.co/QLtHiDqYqp
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 13, 2018