192 किलो के अंडरटेकर को उठाकर Akshay Kumar की हो गई थी ऐसी हालत, चलना तक हो गया था मुश्किल
एक्टर Akshay Kumar का एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस में भी कोई तोड़ नहीं है। वह बी टाउन के सबसे फिट एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। उनकी फिजिकल स्ट्रेन्थ की अक्सर दूसरे स्टार्स भी तारीफ करते हैं। अक्षय ने फिल्मों में एक से बढ़कर एक स्टंट किए हैं। मारधाड़ वाले सीन में उनका कोई तोड़ नहीं। उन्होंने एक बार 192 किलो के रेस्लर को तक उठा लिया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एक्टिंग दूसरे स्टार्स से अलग और हटकर होती है। फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 3 दशक से एक्टिव अक्षय ने हर तरह के रोल में खुद को साबित किया है। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट और हिट फिल्में डिलीवर की हैं। इसी कड़ी में उनकी 1996 में रिलीज हुई मूवी है 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', जिसके एक सीन ने एक्टर की हालत खराब कर दी थी।
'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' अक्षय कुमार की टॉप क्लास फिल्म में से एक है। इस मूवी में रेखा ने खलनायिका की भूमिका निभाई थी। अक्षय और रेखा के अलावा रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी इस फिल्म की लीड कास्ट थीं, जिनके साथ अक्षय कुमार ने रोमांस किया था। यह 1996 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
अक्षय कुमार ने की थी अंडरटेकर की पिटाई
फिल्म की स्टोरी लाइन के साथ ही वो सीन भी फेमस हुआ, जिसमें अक्षय कुमार ने अंडरटेकर (Undertaker) की पिटाई की थी। बता दें कि यह असली अंडरटेकर नहीं थे, बल्कि उनके कजिन ब्रायन ली थे। हाइट करीब 6 फीट 7 इंच और वजन 425 पाउंड (192 किलोग्राम) थी। फिल्म में एक एक्शन सीन के दौरान अक्षय कुमार ने उन्हें उठा लिया था। यह मारपीट वाला सीन था।अंडरटेकर को उठा कर हो गया था बुरा हाल
पॉडकास्ट 'बीयरबाइसेप्स' में अक्षय कुमार ने इस सीन से जुड़े इंसीडेंट के बारे में बताया। उन्होंने रणवीर अल्हाबादिया से बात करते हुए बताया कि 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' वो फिल्म है, जो उन्हें और उनकी पीठ को अच्छी तरह से याद है। अंडरटेकर को उठाने के बाद यह टूट गई। उनका वजन 425 पाउंड या कुछ था और मैंने फैसला किया कि मैं उठाऊंगा। अक्षय ने कहा कि उन्होंने स्टंट पूरा किया, लेकिन बाद में महसूस हुआ कि पीठ में कुछ गड़बड़ है। इसकी वजह से उन्हें स्लिप डिस्क हो गई थी। जब मैं इस फिल्म के बारे में सोचता हूं, तो मैं केवल स्लिप्ड डिस्क के बारे में सोचता हूं। इसके सुपरहिट होने की वजह से नहीं।