National Siblings Day 2024: कोई मर्चेंट नेवी तो कोई आर्मी ऑफिसर, कैमरे से दूर इन बॉलीवुड सेलेब्स के भाई-बहन
हर साल 10 अप्रैल को राष्ट्रीय भाई-बहन दिवस यानी नेशनल सिबलिंग्स डे (National Siblings Day) मनाया जाता है। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड के उन भाई-बहनों के बारें में बता रहे हैं जो पर्दे से कोसों दूर रहते हैं। इनमें कुछ इंडस्ट्री में ही सक्रिय हैं तो कोई किसी दूसरे पेशे से जुड़े हैं। इनमें अक्षय कुमार सनी देओल कार्तिक आर्यन जैसे सितारे शामिल हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के सितारे अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं। कोई अपनी फिल्मों तो कोई पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहता है। नेशनल सिबलिंग्स डे पर हम आपको बॉलीवुड के कुछ सितारों के भाई-बहनों से रूबरू करवाते हैं, जो हैं तो नामचीन चेहरों के सिबलिंग्स, लेकिन लाइमलाइट से हमेशा दूर रहते हैं और अगर गलती से कभी मीडिया के कैमरे में कैद भी हो जाए तो कोई उन्हें पहचान नहीं पाया।
सनी देओल की बहनें
सनी देओल और उनके बॉबी देओल को फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने की वजह से हर कोई जानता हैं, लेकिन उनकी बहनों के बारे में कम लोग ही जानते हैं। धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से पहली शादी की थी। इस शादी से उन्हें चार बच्चे- सनी, बॉबी, विजेयता और अजीता हैं।यह भी पढ़ें: Taapsee Pannu ने कन्फर्म की Mathias Boe के साथ शादी, सीक्रेट वेडिंग करने की बताई असल वजह, कहा- 'मुझे चिंता...'
सनी देओल की दोनों बहनें मीडिया के कैमरों से दूर रहना पसंद करती हैं। विजेयता 'राजकमल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड' की डायरेक्टर हैं। विजेयता अपनी फैमिली के साथ दिल्ली में ही रहती हैं। वहीं, अजीता अमेरिका में अपने परिवार के साथ रहती हैं। धर्मेंद्र के प्रोडक्शन हाउस का नाम भी विजेयता फिल्म्स है।
अक्षय कुमार और अलका भाटिया
अक्षय कुमार अक्सर अपनी फैमिली को लेकर चर्चा में रहती हैं। खिलाड़ी ने कई बार अपनी बहन अलका भाटिया का भी जिक्र किया है, लेकिन कभी उनके साथ मीडिया में नजर नहीं आए। अलका को कैमरे से दूर रहना पसंद है। हालांकि, वो फिल्म प्रोड्यूसर हैं और अक्षय की कुछ फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं।