अक्षय कुमार के साथ 2019 में बॉलीवुड डेब्यू करेंगी साउथ की यह अभिनेत्री
तापसी पन्नू, इलियाना डिक्रूज़, असिन, एमी जैक्सन जैसी एक्ट्रेसेज़ के बाद हिंदी सिनेमा में एक बार दक्षिण भारतीय एक्ट्रेसेज़ की एक नयी पीढ़ी अपना हुनर दिखाने आ रही है।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Sun, 16 Dec 2018 01:11 PM (IST)
मुंबई। साउथ इंडियन फ़िल्म 2.0 ने अक्षय कुमार के करियर का नक्शा बदल दिया है। इसका हिंदी वर्ज़न अक्षय के करियर की अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी बन चुकाहै। सिर्फ़ 12 दिनों में यह फ़िल्म 170 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर चुकी है। अक्षय को साउथ का यह सफ़र लकी साबित हुआ है। इसके बाद वो अब एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस के साथ पर्दे पर नज़र आने वाले हैं, जो इस फ़िल्म से बॉलीवुड ईनिंग शुरू कर रही हैं।
तापसी पन्नू, इलियाना डिक्रूज़, असिन, एमी जैक्सन जैसी एक्ट्रेसेज़ के बाद हिंदी सिनेमा में एक बार दक्षिण भारतीय एक्ट्रेसेज़ की एक नयी पीढ़ी अपना हुनर दिखाने आ रही है। आर बाल्की स्पेस बैकग्राउंड पर 'मिशन मंगल' फ़िल्म बना रहे हैं, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में हैं, जबकि शरमन जोशी, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हरी, विद्या बालन और सोनीक्षी सिन्हा सहायक भूमिकाओं में नज़र आएंगे। इस फ़िल्म में एक और नया चेहरा इस गैंग को ज्वाइन कर रहा है।
यह हैं नित्या मेनन, जो साउथ सिनेमा में काम करती रही हैं। नित्या इस फ़िल्म के साथ हिंदी सिनेमा में पारी शुरू कर रही हैं। अक्षय ने फ़िल्म की स्टार कास्ट को सोशल मीडिया के ज़रिए इंट्रोड्यूस करवाया था। जगन शक्ति निर्देशित फ़िल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज़ हो रही है।
कन्नड़ सिनेमा में काम करने वाली वेदिका 'द बॉडी' के साथ हिंदी सिनेमा में पारी शुरू कर रही हैं। इस फ़िल्म में इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। यह मलयालम फ़िल्मों के निर्देशक जीतू जोसेफ़ का बॉलीवुड डेब्यू है। इमरान हाशमी फ़िलहाल अपनी होम प्रोडक्शन फ़िल्म 'चीट इंडिया' में बिज़ी हैं, जो 2019 के जनवरी महीने में रिलीज़ हो रही है।
तिग्मांशु धूलिया शाह रुख़ ख़ान के पिता के रूप में 'ज़ीरो' में पर्दे पर दिखायी देंगे। इसके बाद उनकी डायरेक्टोरियल फ़िल्म 'मिलन टॉकीज़' पाइपलाइन में है। इस फ़िल्म में अली फ़ज़ल लीड रोल में हैं। 'मिलन टॉकीज़' से साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रद्धा श्रीनाथ फ़ीमेल लीड रोल में हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं।
फ़िल्म पत्रकार से निर्देशक बने ख़ालिद मोहम्मद 80 के दौर की फ़िल्म 'कथा' को इसी नाम से रीमेक कर रहे हैं। इस फ़िल्म में मनीष पॉल लीड रोल में हैं। फ़िल्म से साउथ एक्ट्रेस शर्मीला मांद्रे बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। शर्मीला उसी रोल में हैं, जो दीप्ति नवल ने प्ले किया था।
रेजिना कैसेंड्रा 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' से बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू कर रही हैं। इस फ़िल्म में अनिल कपूर और सोनम कपूर पहली बार साथ आ रहे हैं। राजकुमार राव मेल लीड रोल में नज़र आएंगे। रेजिना तमिल, तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में काम करती रही हैं।
एक और साउथ ब्यूटी आने वाले समय में हिंदी सिनेमा के पर्दे पर झिलमिलाने वाली है। ऐंद्रिता रे दो फ़िल्मों में नज़र आएंगे। हालांकि दोनों फ़िल्मों के अभी तक शीर्षक तय नहीं हुए हैं।
सूरज पंचोली इन दिनों 'सैटेलाइट शंकर' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसे इरफ़ान कमाल डायरेक्ट कर रही हैं। इस फ़िल्म से कटरीना कैफ़ की बहन इज़ाबेल कैफ़ बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। साथ ही साउथ एक्ट्रेस मेघा आकाश भी बॉलीवुड पारी शुरू करेंगी।