फाइटर एक्टर Akshay Oberoi ने 'बैजू बावरा' के लिए दिया था ऑडिशन, बोले- वो फिल्म कभी नहीं बनी
अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने इंडस्ट्री में 14 साल पहले कदम रखा था। इन सालों में उन्होंने कई सितारों के साथ काम किया है। इस साल वह ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर में भी नजर आए थे। इस मूवी में उन्होंने वायुसेना के पायलट की भूमिका निभाई थी। अब वह फिल्म ‘घुसपैठिया’ में नजर आने वाले हैं जो कल रिलीज हो रही है।
मुंबई, दीपेश पांडेय। ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर में नजर आ चुके अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने साल 2010 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म इसी लाइफ में अपना डेब्यू किया था। फिल्म में अक्षय के किरदार के लिए क्रिटिक्स ने काफी सराहा भी था।
कई बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले अक्षय फिल्म ‘घुसपैठिया’ में नजर आने वाले हैं। जो कल यानी 9 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म रिलीज से पहले अभिनेता ने जागरण से खास बातचीत की है।
फुर्सत में पसंदीदा काम?
नॉन फिक्शन किताबें पढ़ना, जैसे आटोबायोग्राफी। फिलहाल बिहैव नामक किताब पढ़ रहा हूं, जो मनोविज्ञान के बारे में है।यह भी पढ़ें- 'जैसे किसी ने हाथ उखाड़ दिया हो...', Fighter के इस सीन को शूट करने में करण-अक्षय की हालत हुई थी खराब
पहली तनख्वाह?
पहली फिल्म ‘इसी लाइफ में के लिए 51 हजार रुपये मिले थे।पहला ऑडिशन याद है?
निर्देशक केतन मेहता की फिल्म बैजू बावरा के लिए दिया था। वो फिल्म कभी बनी नहीं।