आलिया भट्ट की मां ने अफजल गुरु की फांसी पर उठाए सवाल, कहा- होनी चाहिए पूरी जांच
Soni Razdan Questioning On Hanging Of Afzal Guru एक्ट्रेस सोनी राजदान ने एक अफजल गुरु को दी गई फांसी पर सवाल उठाए हैं।
By Mohit PareekEdited By: Updated: Tue, 21 Jan 2020 05:28 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देंवेंद्र सिंह के अरेस्ट होने के बाद 2001 में हुए संसद हमले में दोषी अफगल गुरू को दी गई फांसी का मामला सुर्खियों में आ गया है। देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद कई लोग अफजल गुरु की फांसी पर सवाल उठा रहे हैं और अब इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान का नाम भी जुड़ गया है। एक्ट्रेस सोनी राजदान ने अफजल गुरू को हुई फांसी की जांच करवाने की मांग की और उसके बाद अपनी सफाई भी दी है।
सोनी राजदान ने एक वेबसाइट की खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था- 'यह न्याय का मजाक है। अगर कोई निर्दोष है तो उसके मरने के बाद वापस कौन लाने जा रहा है। इसलिए मौत की सजा को हल्के में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। और इसी वजह से इस बात की ठोस जांच होनी चाहिए कि अफजल गुरु को बलि का बकरा क्यों बनाया गया?
अफजल गुरु की फांसी की जांच की मांग करने के बाद सोनी राजदान के कमेंट पर बवाल शुरू हो गया, जिसके बाद सोनी राजदान ने इस पर सफाई दी। पुराने ट्वीट के करीब 3 घंटे बाद सोनी राजदान ने एक और ट्वीट किया और कहा, 'कोई यह नहीं कह रहा है कि वह (अफजल गुरु) निर्दोष है। लेकिन अगर उसे प्रताड़ित किया गया था और बाद में प्रताड़ना देने वाला उससे कहे कि वह जो कहता है, उसे वह पूरा करे तो क्या इसकी पूरी तरह से जांच करने की जरूरत नहीं है? देविंदर सिंह के आरोपों को किसी ने गंभीरता से क्यों नहीं लिया। यह संकटपूर्ण है।'
बता दें कि हाल ही में डीएसपी देवेंद्र सिंह को 11 जनवरी को कुलगाम में एक कार में गिरफ्तार किया गया था। उसके साथ हिज्बुल के टॉप कमांडर नवीद बाबू, उसके साथी रफी और इरफान को गिरफ्तार किया गया था। आरोप के मुताबिक, देवेंद्र सिंह इरफान के साथ पाकिस्तान यात्रा में मदद करने के लिए नवीद को जम्मू लेकर जा रहा था।No one is saying he is innocent. But if he was tortured and then ordered by his torturer to do what he did isn’t that what needed to be fully investigated ? Why did no one take his allegations about Devinder Singh seriously. That’s the travesty. https://t.co/PBRhz1gGBg" rel="nofollow
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) January 21, 2020