Alia Bhatt: नेपोटिज्म को लेकर ट्रोल होने पर आलिया भट्ट ने दिया करारा जवाब, सुनकर सबकी बोलती होगी बंद
Alia Bhatt जब-जब बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा उठा है तब-तब आलिया भट्ट का नाम उसमें लिया गया है। अब हाल ही में हार्ट ऑफ स्टोन एक्ट्रेस ने नेपोटिज्म पर खुलकर बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और अपने जवाब से सबकी बोलती बंद की।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Thu, 11 May 2023 09:44 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Alia Bhatt: आलिया भट्ट को इंडस्ट्री में 10 साल हो चुके हैं। साल 2012 में एक्ट्रेस ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपनी शुरुआत की थी। 10 साल में आलिया भट्ट ने इंडस्ट्री में अलग-अलग किरदार निभाए हैं।
राजी से लेकर गंगूबाई काठियावाड़ी और हाइवे जैसी कई सफल फिल्में एक्ट्रेस ने अपने करियर में दी। हालांकि, अनन्या और जाह्नवी कपूर की तरह उन पर भी हमेशा नेपोटिज्म का टैग लगता रहा है।
अब हाल ही में आलिया भट्ट ने नेपोटिज्म के मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए ये स्वीकार किया है कि उनके लिए इंडस्ट्री में आना आउटसाइडर के मुकाबले आसान था, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ऐसी बात कही, जिसको सुनकर ट्रोल्स की बोलती बंद हो जाएगी।
'मेरे लिए इंडस्ट्री में आना आसान था'- आलिया भट्ट
बॉलीवुड में फैंस का दिल जीतने के बाद आलिया भट्ट जल्द ही हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने हार्पर बाजार अरब से बातचीत में नेपोटिज्म के मुद्दे पर खुलकर बातचीत की। एक्ट्रेस ने कहा, ''पिछले कई सालों से इस पर काफी बातचीत हुई है।
इसका लंबा और छोटा जवाब ये है कि मुझे सहानुभूति है। मैं इस बात को समझती हूं कि मेरे लिए इंडस्ट्री का रास्ता दूसरे लोगों के मुकाबले ज्यादा आसान था और मैं अपने सपनों की तुलना दूसरों के सपनों से करती हूं, क्योंकि कोई भी सपना छोटा बड़ा या ज्यादा इंटेंस नहीं होता। सभी के सपने समान है। मैं ये समझ सकती हूं, ये बातें कहां से आती हैं"।