न्यूयॉर्क में आज मेट गाला फैशन इवेंट 2024 का आयोजन किया गया इस दौरान बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हसीनाओं ने अपने-अपने लुक्स से हर किसी का ध्यान खींचा। लेकिन इस बार मेट गाला में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) समेट भारत की इन हस्तियों ने अपने ग्लैमर्स से हर किसी को प्रभावित किया है। आइए ऐसे भारतीयों की लिस्ट पर नजर डालते हैं।
एंटरेटनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर साल की तरह इस बार भी फैशन इवेंट मेट गाला को लेकर सुर्खियां काफी गर्म हैं। 2024 के मेट गाला में एक बार फिर से इंडियन सेलेब्स ने अपने-अपने स्टाइलिश लुक से हर किसी का ध्यान खींच लिया है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) लेकर देश के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) सहित तमाम भारतीय हस्तियों ने फैशन के इस बाजार में अपना जलवा बिखेरा है।
ऐसे में आइए इस लेख में उन भारतीय सेलेब्स के बारे में जानते हैं, जिन्होंने
मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपने लुक्स से महफिल लूट ली है।
नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla)
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ आदार पूनावाला की पत्नी नाताशा पूनावाला ने एक बार फिर से मेट गाला में अपने लुक्स से हर किसी को इंप्रेस किया है। Maison Margiela के शानदार और बेहद स्टाइलिश आउटफीट को पहन कर नताशा ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर रेट्रो मॉर्डन वाइब दी है।
सुधा रेड्डी (Sudha Reddy)
बिजनेस वुमेन और समाजसेवी सुधा रेड्डी भी इस बार मेट गाला लुक को लेकर चर्चा में रहीं। फैशन डिजाइनर तरुण गेहलानी के ऑफ शोल्डर ऑफ व्हाइट गाउन में सुधा किसी अप्सरा से कम नहीं लगीं।
मिंडी कलिंग (Mindy Kaling)
भारतीय मूल की अमेरिकी एक्ट्रेस मिंडी कलिंग का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। डिजाइनर गौरव गुप्ता के स्ट्रैक्टर गाउन में वह मेटा गाला 2024 के दौरान बला की खूबसूरत दिखाई दी हैं।
मोना पटेल (Mona Patel)
इंडियन उद्यमी मोना पटेल इस बार के मेट गाला फैशन इवेंट के जरिए पहली बार इस मंच पर हिस्सा लिया है। फैशन डिजाइनर इरिस वान हार्पन द्वारा डिजाइन की बटरफ्लाई और फ्लटर स्टाइलिश ड्रेस को पहन मोना हर किसी को आकर्षित किया है।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
फैशन डिजाइनर सब्यसाची की मिंट ग्रीन फ्लोरल साड़ी को पहन कर
आलिया भट्ट ने इस बार के मेटा गाला में देसी बाइव्स मेच कराई हैं। अपने बेहतरीन लुक को लेकर आलिया काफी छाई हुई हैं।
ईशा अंबानी (Isha Ambani)
आलिया भट्ट की सहेली ईशा अंबानी ने भी मेट गाला फैशन इवेंट में इस बार साड़ी पहन कर जलवा बिखेरा। उनकी इस स्टाइलिश साड़ी को तैयार होने में करीब 10 हजार घंटों का समय लगा।
सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasachi Mukherjee)
भारत के फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने इस बार मेट गाला में इतिहास रचा है। दरअसल वह पहले ऐसा इंडियन फैशन डिजानइर बने हैं, जिन्होंने मेट गाला रेड कार्पेट पर वॉक किया है।
ये भी पढ़ें- Sabyasachi Mukherjee ने रचा इतिहास, मेट गाला में ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले फैशन डिजाइनर