बाहुबली मेकर की फिल्म RRR को लेकर आलिया को मिली है ये Good News
आलिया भट्ट का ग्राफ़ आसमान छू रहा है l एक तरफ़ करण जौहर दूसरी तरफ़ संजय लीला भंसाली और तीसरी तरफ़ एस एस राजमौली l
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sat, 04 May 2019 10:28 AM (IST)
मुंबई। भारतीय सिनेमा में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली के निर्देशक एस एस राजमौली की अगली फिल्म RRR में आलिया भट्ट यूं ही किसी मेहमान कलाकार की तरह कुछ सीन्स में नज़र नहीं आएंगी बल्कि उनके रोल को बहुत बड़ा कर दिया गया है ।
जानकारी के मुताबिक आलिया भट्ट अब बहुत बड़ी स्टार बन चुकी हैं और इसी कारण आर आर आर के मेकर्स ये नहीं चाहते कि उनके रोल को बहुत कम समय में समेट दिया जाय l बताया जाता है कि इसी कारण न सिर्फ अब आलिया के रोल को बढ़ा दिया गया है बल्कि फिल्म में उन पर एक या दो गाने भी शूट किये जाएंगे ताकि ये फिल्म सिर्फ बॉयेज़ फिल्म बन कर न रह जाय l बाहुबली के निर्देशन एस एस राजमौली की फिल्म रामा रावणा राज्यम (RRR) के लिए कुछ समय पहले आलिया भट्ट को साइन किया था। फिल्म में उनका नाम सीता होगा और वो राम चरण की जोड़ीदार बनेंगी l
आलिया से कुछ समय से बात चल रही थी और फाइनली आलिया को लॉक कर लिया गया । ये आलिया के लिए भी साऊथ और साथ ही बाहुबली जैसे मेकर के साथ काम करने का बड़ा अवसर है जबकि साउथ वाले भी उनकी राज़ी और गली बॉय जैसी फिल्मों में उनके काम से प्रभावित हैं।
राजमौली के निर्देशन में 300 करोड़ के बजट में बनने वाली फिल्म आरआरआर को राजमौली, रामचरण और रामाराव जूनियर के हिसाब से भी देखा जा रहा है। इस फिल्म को डीवीवी दान्या प्रोड्यूस कर रहे हैं । ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा होगा और कहानी 1920 के दौरान की होगी। इसी फिल्म में अजय देवगन का भी एक एक स्पेशल डांस नंबर होगा । इसके लिए हैदराबाद में बड़े पैमाने पर सेट लगा कर शूट किया जाएगा। फिल्म का हाल ही में हैदराबाद में मुहूर्त हुआ और इस मौके पर बाहुबली प्रभास और राणा दग्गुबाती के अलावा साऊथ के कई फिल्मी दिग्गज मौजूद थे। साऊथ इंडियन फिल्मों के लेजेंड चिरंजीवी ने मुहूर्त क्लैप दिया l
हाल ही में एसएस राजमौली ने ये स्पष्ट कर दिया था कि बाहुबली का तीसरा भाग नहीं बनेगा। कहानी दो भागों के बाद ख़त्म हो गई है और अब आगे की कोई गुंजाइश नहीं है। बता दें कि बाहुबली ने भारतीय सिनेमा में कमाई के मामले में कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं और इतिहास रचा है।बता दें कि बाहुबली ने भारतीय सिनेमा में कमाई के मामले में कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। फिल्म ने दो भागों को मिला कर करीब 2375 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है जिसमें से दूसरे भाग की कमाई 1725 करोड़ रूपये रही।यह भी पढ़ें: बाहुबली की ‘मम्मी’ का एडल्ट काम, सुपर डीलक्स है फिल्म का नामलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप