Move to Jagran APP

करोड़ों में बिक गई अल्लू अर्जुन की Pushpa 2, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने रिलीज से पहले ही खरीद लिए राइट्स

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ब्लॉकबस्टर मूवी पुष्पा द राइज ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे। इस फिल्म की मैसिव सक्सेस के बाद मेकर्स दूसरे पार्ट को रिलीज करने की तैयारी में हैं जिसमें अब लंबा वक्त नहीं रह गया है। लेकिन खबर है कि पुष्पा 2 फिल्म ने रिलीज से पहले ही अपना आधा बजट निकाल लिया है।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 01 Sep 2024 02:22 PM (IST)
Hero Image
अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' पुष्पा: द रूल
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'पुष्पा: द राइज' की धमाकेदार सक्सेस के बाद फैंस को फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। पहले पार्ट में जहां 'पुष्पाराज' यानी अल्लू अर्जुन के लाल चंदन की तस्करी से आगे बढ़ने की कहानी दिखाई गई, वहीं, दूसरे पार्ट में पुष्पा का राज दिखाया जाएगा। फिल्म रिलीज से ज्यादा दूर नहीं है, मगर सिनेमाघरों में लगने से पहले ही ये मूवी अपना आधा बजट निकाल चुकी है। 

कितने में बिकी 'पुष्पा 2'?

'पुष्पा 2' के कुछ गाने और पोस्टर सामने आ चुके हैं, जिसमें अल्लू अर्जुन का दबंग अंदाज और रश्मिका की स्वीटनेस देखने को मिली। उनके अलावा आईपीएस भंवर सिंह शेखावत के रोल में फहद फासिल का अंदाज भी पुष्पा 2 में देखने लायक होगा। ये फिल्म इस साल 6 दिसंबर को रिलीज होगी। मगर उससे पहले इसके डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। खबर है कि ये डील करोड़ों में क्लोज हुई है। 

'पुष्पा 2' ने निकाला बजट

टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' को नेटफ्लिक्स ने 270 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस तरह 'पुष्पा 2' डिजिटल राइट्स के मामले में सबसे ज्यादा महंगी इंडियन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। दावा किया गया है कि पुष्पा 2 फिल्म को 500 करोड़ के बजट में तैयार किया जाएगा। ऐसे में अगर डिजिटल राइट्स को देखा जाए, तो इस लिहाज से फिल्म आधा बजट निकाल चुकी है।

ओटीटी पर बिकने वाली बनी चौथी महंगी इंडियन फिल्म

ओटीटी पर करोड़ों में बिकने वाली इंडियन फिल्मों में 'पुष्पा 2' चौथी पोजिशन पर आ गई है। पहली पोजिशन पर 'आरआरआर' है, जिसके राइट्स नेटफ्लिक्स, जी5 और हॉटस्टार ने 385 करोड़ रुपए में खरीदे थे। वहीं, दूसरे नंबर पर 'कल्कि 2898 एडी' है, जिसे नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो ने मिलकर 375 करोड़ में खरीदे थे। तीसरे नंबर पर 'केजीएफ चैप्टर 2' है, जिसके डिजिटल राइट्स प्राइम वीडियो को 320 करोड़ में बिके थे।

यह भी पढ़ें: 100 दिन पहले 'पुष्पा राज' ने दे डाला खुला चैलेंज, बॉक्स ऑफिस पर Stree 2 का होगा सफाया?