Amaal Mallik On Remix Song: 'मैं 16-17 फिल्में छोड़ चुका हूं क्योंकि मुझे सिर्फ एक गाना मिल रहा था वो भी रीमिक्स'
इन दिनों पुराने गानों को रीमिक्स करके फिल्मों में लेने का चलन है। कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक फिल्मों में रीमिक्स गाने बनाने के फेवर में नहीं हैं। Photo- Amaal Malik Insta
By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Mon, 31 Aug 2020 02:32 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। इन दिनों पुराने गानों को रीमिक्स करके फिल्मों में लेने का चलन है। कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक फिल्मों में रीमिक्स गाने बनाने के फेवर में नहीं हैं। उनका कहना है कि, ‘यही वजह है कि मैं काफी वक्त तक फिल्मों से दूर था’। 16-17 फिल्में इसलिए छोड़ दीं कि मुझे सिर्फ एक गाना मिल रहा था, वह भी रीमिक्स। वह गाना फिल्म में क्यों है, उसके पीछे कोई कहानी नहीं होती थी। मुझे गाना बनाने से पहले उसकी पृष्ठभूमि पता होनी चाहिए। अगर कोई गाना पिछली सदी के आठवें दशक का है, तो मैं उस दौर की चीजें गाने में लेकर आ सकता हूं’।
अमाल ने कहा, ‘आजकल गाने से जुड़े लोगों को श्रेय भी नहीं दिया जाता है। अब मेरा गाना है ‘सूरज डूबा है यारों...’ अगर इस गाने को कोई रीमिक्स कर दे और मुझे क्रेडिट न दे, तो जाहिर-सी बात है कि मुझे बुरा लगेगा, क्योंकि वह मेरा ओरिजनल गाना है। जब मैं म्यूजिक लेबल के साथ जुड़ता हूं, तो कोशिश यही करता हूं कि मेरे जो गाने रीक्रिएट किए जा रहे हैं, उसमें मेरे नाम के आगे ओरिजनल कंपोजर, गायक और गीतकार का नाम हो’।
‘जब मैंने घर से निकलते ही...’ गाने को रीक्रिएट किया था, तब जावेद अख्तर साहब, उदित नारायण और राजेश रोशन को उस गाने के जरिए ट्रिब्यूट दिया था। हर गाना उससे जुड़े गायक और कंपोजर के लिए बहुत निजी होता है। उसका इस्तेमाल कोई और बिना श्रेय दिए करेगा तो बुरा लगेगा। यही वजह है कि फिल्मों से मैं काफी वक्त तक दूर रहा। अब फिर से फिल्मों के लिए संगीत बना रहा हूं’।