Amar Akbar Anthony के छोटे अमिताभ के पास है आज करोड़ों की संपत्ति, फिल्मों से दूर खड़ा किया खुद का एम्पायर
Ravi valecha Popular For Playing Amitabh Bachchan Childhood Role अमर अकबर एंथोनी और कुली जैसी बीते दौर की पॉपुलर फिल्मों में अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाकर फेमस हुए चाइल्ड आर्टिस्ट मिस्टर राजू आज बॉलीवुड से बिल्कुल गायब हैं एक्टिंग छोड़ अब वह एकदम अलग काम कर रहे हैं।
By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Thu, 03 Nov 2022 07:11 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Child Artist Ravi valecha Popular For Playing Amitabh Bachchan Childhood Role: 70 से लेकर 80 के दशक के बीच हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर किसी अभिनेता का सिक्का बोलता था तो वह थे अमिताभ बच्चन। 'दीवार' से लेकर 'शोले' तक बिग बी ने एक से बढ़कर एक सुपर हिट फिल्में दी। अमिताभ की यादगार फिल्मों में कुली' और 'अमर अकबर एंथोनी' जैसे फिल्में भी शामिल हैं, जिन्होंने न सिर्फ बिग बी को बल्कि उनके बचपन का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट मास्टर रवि को भी मशहूर कर दिया। कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाकर मास्टर रवि ने खूब नाम कमाया, आज वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर करोड़ों में खेल रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि यंग अमिताभ बच्चन आजकल क्या कर रहे है और कहां हैं?
छोटे एंथोनी गोंजाल्विस बन लूटा फैंस का दिल
मास्टर रवि ने फिल्म इंडस्ट्री में खुद को रवि वलेचा के नाम से इंट्रोड्यूस किया। उन्होंने 1976 में आई फिल्म 'फकीरा' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन पहचान उन्हें फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' ने दिलाई। इस फिल्म में रवि, अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार यानी छोटे एंथोनी गोंजाल्विस के कैरेक्टर में नजर आए थे। फिल्म में छोटे ऋषि कपूर संग रवि के एक सीन ने एक्टर को रातों-रात पॉपुलर कर दिया था। जब वह कहते हैं- 'छोटू तुझे भूख लगी है।'
इन फिल्मों में निभाया छोटे अमिताभ का किरदार
'अमर अकबर एंथोनी' के अलावा मास्टर रवि ने 'देश प्रेमी', 'शक्ति' और 'कुली' जैसी फिल्मों में भी अमिताभ के बचपन का किरदार निभाया। बड़े होने के बाद उन्होंने टीवी में भी काम किया। रवि ने 90 के दशक के फेमस शो 'शांति' में नजर आए थे। फिल्मों और टीवी शो में काम करने के बाद रवि ने अपने लिए दूसरी फील्ड चुनने का फैसला किया।
करोड़ों का खड़ा किया बिजनेस
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद रवि वलेचा ने हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में कदम रखा। अहमदाबाद के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से हॉस्पिटैलिटी और फैसिलिटी में एमबीए की डिग्री लेने के बाद रवि वलेचा ने पूरी तैयारी के साथ इस फील्ड में अपना बिजनेस शुरू किया और एक सफल बिजनेसमैन बनकर उभरे। आज उनका बिजनेस करोड़ों में है। अपने बिजनेस को संभालने के अलावा रवि उन युवाओं को भी मदद करते हैं, जो हॉस्पिटैलिटी की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं।