Ameen Sayani Death: अमीन सयानी के निधन से शोक में डूबा मनोरंजन जगत, पीएम मोदी और अमित शाह ने भी दी श्रद्धांजलि
Ameen Sayani Death अमीन सयानी रेडियो जगत के बादशाह कहे जाते थे। 50 हजार से ज्यादा शोज करने के साथ-साथ रेडियो को लोकप्रिय बनाने में उनका बड़ा योगदान रहा। बीती रात हार्ट अटैक के कारण अमीन सयानी को अपनी जान गंवानी पड़ी। फिल्म और रेडियो जगत के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
अमित शाह हुए दुखी
अनिल शर्मा की यादें हुई ताजा
गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा को भी अमीन सयानी के निधन की खबर से धक्का लगा। उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "ये जानकर बहुत दुख हुआ कि रेडियो के महान सितारे श्री अमीन सयानी का निधन हो गया है.. एक समय उनके बिना फिल्म इंडस्ट्री नहीं चलती थी .. बिनाका गीतमाला रेडियो का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम था.. शानदार इंसान थे वो .. हम उन्हें याद करेंगे .. मेरे जीवन का पहला 200 रुपये का चेक मुझे अमीन सयानी साहब से मिला था .. यह मेरे लिए और पूरी फिल्म इंडस्ट्री और श्री सयानी के फैंस के लिए बेहद दुखी करने वाला वक्त है .. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे .. ओम शांति ..।"अनुपम खेर ने लिखा नोट
अनुपम खेर ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "भाइयों और बहनों! आज मेरे बचपन की एक संगीतमय लड़ी टूट गई! जब हम छोटे थे पूरा परिवार अमीन सयानी जी की आवाज सुनने के लिए उतना ही आतुर होता था जितना गायकों की।कभी कभी तो सिंगर्स से भी ज्यादा! बिनाका गीतमाला हमारे लिए एक थेरेपी का काम करता था।धन्यवाद अमीन सयानी साहब! आपकी आवाज और शख्सियत के लिए! ओम शांति!"यह भी पढ़ें- Ameen Sayani Death: खामोश हो गई 'गीतमाला' की मनमोहक आवाज, जानें कौन थे रेडियो की दुनिया के 'सरताज' अमीन सयानी?भाइयों और बहनों! आज मेरे बचपन की एक संगीतमय लड़ी टूट गई! जब हम छोटे थे पूरा परिवार #AmeenSayani जी की आवाज़ सुनने के लिए उतना ही आतुर होता था जितना गायकों की।कभी कभी तो सिंगर्स से भी ज़्यादा! #BinacaGeetMala हमारे लिए एक therapy का काम करता था।धन्यवाद अमीन सयानी साहब! आपकी आवाज़… pic.twitter.com/xqe3DJsx3f
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 21, 2024
रेडियो जगत ने दी श्रद्धांजलि
'विवाह' एक्ट्रेस अमृता राव के पति और आरजे अनमोल ने अमीन सयानी के साथ एक तस्वीर शेयर की और उनकी आत्मा की शांति की कामना की। उन्होंने लिखा, "भाइयों और बहनों। अलग-अलग रेडियो स्टेशनों के सभी जॉकी की तरफ से रेडियो के राजा अमीन सयानी को श्रद्धांजलि। अमीन अंकल आप कमाल के इंसान थे, आपने हमारे लिए ये(रेडियो) रास्ता बनाया, आपने हमें यादें दी है, आपने हमें भाइयों और बहनों दिया। किंग अमीन सयानी अमर रहे।"Bhaiyon aur Behno #RIP
The KING of Radio 📻🎙️AMEEN SAYANI with All the Radio Jockeys frm different Radio Stations #AmeenSayani
Ameen Uncle You have been the Ultimate, you paved this Path for Many of us, you gave us Memories, you gave us Bhaiyon aur Behno 🎵
Long Live the KING… pic.twitter.com/jRsfnVjPCU
— RJ Anmol 🇮🇳 (@rjanmol) February 21, 2024