Move to Jagran APP

एक टाइम पर Shah rukh Khan की हीरोइन बनने वाली थीं अमीषा पटेल, Secretary की गलती की वजह से हाथ से निकला रोल

शाहरुख खान ने अपने तीन दशक के करियर में कई हीरोइनों के साथ रोमांस किया है। सुपरस्टार ने काजोल जूही चावला रानी मुखर्जी ऐश्वर्या राय बच्चन दीपिका पादुकोण प्रियंका चोपड़ा और कई अन्य अभिनेत्रियों के साथ काम किया है। वो जिसके साथ भी काम करते थे उनसे उनकी केमिस्ट्री बहुत अच्छी होती थी। लेकिन क्या आप जानते हैं वह अमीषा पटेल के साथ एक फिल्म करने वाले थे?

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 02 Nov 2024 05:13 PM (IST)
Hero Image
अमीषा पटेल ने इस रोल के लिए किया था मना
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड सितारों को अक्सर ऐसी फिल्में छोड़ने का अफसोस होता है जो बाद में काफी हिट हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ हाल इन दिनों अभिनेत्री अमीषा पटेल का है। एक तरफ जहां एक्ट्रेस बड़े एक्टर्स के साथ फिल्म कहो ना प्यार है में ऋतिक रोशन और गदर:एक प्रेम कथा में सनी देओल के साथ नजर आई वहीं उनके हाथ से कुछ ऐसी फिल्में भी छूट गईं जिसका उन्हें आज तक अफसोस है।

अमीषा ने रोल के लिए किया था मना

अमीषा ने हाल ही में एक एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि अपनी एक गलती का उन्हें बहुत पछतावा है। यूट्यूब चैनल BeautybyBiE को दिए इंटरव्यू में अमीषा ने बताया कि कैसे उन्होंने अनजाने में शाहरुख खान अभिनीत 2003 की हिट फिल्म चलते-चलते में एक रोल ठुकरा दिया था।

यह भी पढ़ें: Shah rukh Khan की फिल्म DDLJ के लिए एक्टर नहीं थे पहली पसंद, गाने की शूटिंग के समय आई थीं बहुत दिक्कतें

फिर शाह रुख ने दिखाई सच्चाई

अमीषा ने बताया कि उन्होंने यह मौका इसलिए गंवा दिया क्योंकि उनके सेक्रेट्री ने उन्हें इस ऑफर के बारे में बताया नहीं था। उनके अनुसार, जब तक शाहरुख ने खुद उन्हें डबिंग स्टूडियो में आमंत्रित नहीं किया और फिल्म के कुछ सीन नहीं दिखाए, तब तक उन्हें इस रोल के बारे में पता भी नहीं था। इस मुलाकात के दौरान शाह रुख ने अमीषा को चिढ़ाते हुए कहा,"आओ, मैं तुम्हें उस फिल्म के कुछ एडिट्स दिखाऊंगा जिसके लिए तुमने मना कर दिया था।" जब अमीषा ने पूछा कि वह किस फिल्म का जिक्र कर रहे थे, तो शाहरुख ने फिल्म के सीन की ओर इशारा करते हुए कहा - ये। यह रोल बाद में रानी मुखर्जी को मिला और उन्हें इसके लिए बहुत प्रशंसा भी मिली।

इससे पहले इस एक्ट्रेस को करना था कास्ट

दिलचस्प बात यह है कि चलते-चलते के लिए अमीषा से पहले इस रोल के लिए ऐश्वर्या राय को चुना गया था। उनके साथ कुछ सीन्स शूट भी हो गए थे। रिपोर्टों बताती हैं कि उस दौरान ऐश्वर्या, सलमान खान के साथ रिलेशन में थीं और उन्होंने सेट पर कुछ बवाल किया था। इसके बाद निर्माताओं को उन्हें हटाकर किसी और को लेना पड़ा।

अमीषा ने लंबे समय बाद साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म गदर 2 से कमबैक किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 625 करोड़ की कमाई की।

यह भी पढ़ें: जब खलनायक बन Shah Rukh Khan ने पैदा किया 'डर' का माहौल, 'बादशाह' के आगे खौफ खाया करते थे हीरो