'तेरे नाम' समेत इन सुपरहिट फिल्मों को ठुकरा चुकी हैं Ameesha Patel, लिस्ट में SRK-आमिर की भी मूवीज
हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकाराओं में शुमार अमीषा पटेल ने यूं तो अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है लेकिन उनके हाथ से कई सुपरहिट फिल्में फिसली भी हैं। अमीषा ने कई बड़ी फिल्मों को ठुकराया है जिसका शायद उन्हें बाद में पछतावा भी हुआ होगा। चलिए अमीषा के द्वारा ठुकराई फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Happy Birthday Ameesha Patel: साल 2000 में 'कहो ना प्यार है' से अमीषा पटेल ने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। पढ़ाई में अव्वल एक्ट्रेस के माता-पिता नहीं चाहते थे कि वह अभिनय की दुनिया में आयें, लेकिन राकेश रोशन ने अपनी जिद्द से आखिरकार अमीषा को एक्ट्रेस बना ही दिया।
करीना कपूर के 'कहो ना प्यार है' ठुकराने के बाद राकेश रोशन ने तुरंत अमीषा पटेल को फिल्म के लिए कास्ट कर लिया था। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ अमीषा की जोड़ी ऐसी जमी कि वह रातोंरात स्टार बन गईं। चारों ओर अमीषा की खूबसूरत और अभिनय की चर्चा होने लगी। फिर उन्होंने सनी देओल के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' कर ली।
लगातार दो साल में दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद अमीषा पटेल की किस्मत तो चमकनी ही थी। उनके पास एक से बढ़कर एक फिल्मों के ऑफर आये, लेकिन कुछ तो वह साइन कर लीं, लेकिन कुछ हाथ से फिसल गईं। अमीषा पटेल ने ऐसी-ऐसी फिल्में रिजेक्ट कीं, जो बाद में जाकर सुपरहिट साबित हुईं। इसमें तीनों खान की फिल्म भी शामिल है। देखिए अमीषा द्वारा ठुकराईं फिल्मों की लिस्ट...
चलते चलते (Chalte Chalte)
साल 2003 में आई 'चलते चलते' हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के अपोजिट रानी मुखर्जी नहीं बल्कि अमीषा पटेल को कास्ट किया जाना था। अजीज मिर्जा ने उस वक्त अमीषा के मैनेजर से बात भी की थी, लेकिन बिना एक्ट्रेस से पूछे मैनेजर ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।
बाद में अभिनेत्री को इसका पता उस वक्त चला, जब वह एक डबिंग स्टूडियो में शाह रुख से मिलीं। खुद अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था।यह भी पढ़ें- Sushmita Sen और अमीषा पटेल संग अफेयर पर Vikram Bhatt ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मेरे और भी रिश्ते थे...'