क्यों Ameesha Patel को संजय लीला भंसाली ने फिल्मों से संन्यास लेने की दी थी नसीहत? वजह जान लग सकता है झटका
Gadar 2 एक्ट्रेस अमीषा पटेल के करियर की शुरुआत काफी धांसू तरह से हुई थी। कहो ना प्यार है के अलावा उन्होंने गदर एक प्रेम कथा के साथ अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म दी थी। हाल ही में अमीषा पटेल ने एक शॉकिंग खुलासा करते हुए बताया कि Heeramandi के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने उनसे फिल्मों से संन्यास लेने के लिए कहा था।
क्यों अमीषा को फिल्मों से संन्यास दिलवाना चाहते थे संजय लीला भंसाली?
यह भी पढ़ें: 'तेरे नाम' समेत इन सुपरहिट फिल्मों को ठुकरा चुकी हैं Ameesha Patel, लिस्ट में SRK-आमिर की भी मूवीज"संजय लीला भंसाली ने जब गदर देखी, तो उन्होंने मुझे एक लेटर लिखा, जिसमें निर्देशक ने मेरी सराहना की थी। जब मेरी उनसे मुलाकात हुई थी, तो उन्होंने मुझसे कहा कि अमीषा तुम्हें रिटायर हो जाना चाहिए, मैंने पूछा क्यों, तो उन्होंने कहा कि तुमने दो फिल्मों में ही इतना अचीव कर लिया है, जो बहुत से लोग अपने पूरे करियर में नहीं कर पाते हैं। मुगल-ए-आजम से लेकर मदर इंडिया और पाकीजा-शोले जैसी फिल्में एक बार ही बनती है, जो तुमने अपनी सेकंड फिल्म में ही कर लिया है, तो अब आगे क्या? उस समय पर मुझे समझ नहीं आया कि वह क्या कहना चाहते हैं, क्योंकि उस समय मैं बच्ची थी और ये दुनिया मेरे लिए बहुत नई थी"।