Move to Jagran APP

'ऋतिक रोशन पर भरोसा नहीं था...', Ameesha Patel ने बताया- क्यों 'कहो ना प्यार है' की रिलीज के खिलाफ थे लोग

Ameesha Patel On Kaho Naa Pyaar Hai अमीषा पटेल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में ऋतिक रोशन के साथ फिल्म कहो ना प्यार है से की थी जिसका निर्देशन राकेश रोशन ने किया था। फिल्म सुपरहिट हुई थी और अमीषा-ऋतिक रातोंरात स्टार बन गये थे। अब अमीषा ने खुलासा किया है कि लोग इस फिल्म की रिलीज के खिलाफ थे। जानें क्यों।

By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Sun, 20 Aug 2023 12:03 AM (IST)
Hero Image
Ameesha Patel का कहो ना प्यार है मूवी पर बड़ा खुलासा। Photo-Instagram
 नई दिल्ली, जेएनएन। Ameesha Patel On Hrithik Roshan: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) की कामयाबी का लुत्फ उठा रही हैं। उनकी फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस बीच अमीषा पटेल ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'कहो ना प्यार है' को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है।

अमीषा पटेल ने इसी फिल्म से ऋतिक रोशन के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था और दोनों छा गये थे। अब 23 साल बाद अमीषा ने रिवील किया कि लोग इस फिल्म की रिलीज के खिलाफ थे। जानें क्यों।

किसी को ऋतिक रोशन पर नहीं था यकीन

अमीषा पटेल ने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि कई लोग ऋतिक रोशन की फिल्म 'कहो ना प्यार है' की रिलीज के खिलाफ थे, क्योंकि उसी दौरान शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' और आमिर खान की फिल्म 'मेला' रिलीज हो रही थी। पिंकविला संग बातचीत में अमीषा ने कहा-

"हर कोई लॉन्च के खिलाफ था, क्योंकि किसी को ऋतिक पर भरोसा नहीं था। ऐसा इसलिए क्योंकि उसी समय अमिताभ बच्चन के बेटे को लॉन्च किया जा रहा था। मैं भी नॉन-फिल्मी थी और वह करीना कपूर के साथ लॉन्च हो रहे थे। जब तक 'कहो ना प्यार है' स्क्रीन पर नहीं आई, तब तक ये बहुत कमजोर प्रोजेक्ट था।"

कहो ना प्यार है की रिलीज के खिलाफ थे लोग

अमीषा पटेल ने आगे कहा,

"लोगों ने राकेश रोशन से फिल्म की रिलीज डेट बदलने के लिए कहा, क्योंकि हमसे पहले और बाद में शाह रुख खान की 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' और आमिर खान की 'मेला' रिलीज हो रही थी। लोगों ने राकेश जी से पूछा कि आप इन दो नए आर्टिस्ट को दो तूफानों के बीच कैसे ला सकते हैं। तब राकेश अंकल ने कहा, 'मैं बदलने वाला नहीं हूं, मुझे अपनी फिल्म पर भरोसा है।"

"यह मेरे और ऋतिक के लिए काफी था कि हमारे निर्देशक को हम पर भरोसा था। मेरे लिए यह काफी था कि राकेश रोशन जैसे इतने बड़े निर्देशक मेरी जैसी नई लड़की के साथ अपने और अपने बेटे के करियर को खतरे में डाल रहे थे। इससे मुझे आत्मविश्वास मिला कि उन्हें (राकेश रोशन) मुझ पर भरोसा है। दुनिया की मत सुनो। अपना बेस्ट दो और बाकी इतिहास है।"

बता दें कि अमीषा और सनी की फिल्म 'गदर 2' ने 8 दिनों में ही 300 करोड़ के पार कमाई कर ली है।